Close

आलिया भट्ट को है बेटे की चाहत, नाम अभी से कर रखा है फाइनल, एक्ट्रेस ने कहा- बेटी के जन्म से पहले ही लड़के और लड़की का नाम सोच लिया था (Alia Bhatt Talks About Second Baby, Says She Has A Boy’s Name Saved Which Matches With Raha)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 6 नवंबर 2022 को एक बच्ची के पैरेंट बन चुके हैं. दोनों अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) पर जीभरकर प्यार लुटाते हैं. राहा कपूर खानदान और भट्ट फैमिली की धड़कन तो है ही, अपने क्यूटनेस से फैंस के दिलों में भी अपनी जगह बना चुकी है और लोग उन्हें फ्यूचर स्टार कहने लगे हैं.

राहा अब दो साल की हो चुकी हैं और अब लगता है रणबीर- आलिया दूसरे बेबी की प्लानिंग (Alia Bhatt Talks About Second Baby) कर रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि आलिया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू (Alia Bhatt's podcast) में बातों बातों में ये हिंट दिया. उन्होंने तो ये भी बता दिया कि वो दूसरे बेबी के रूप में बेटा चाहती हैं और बेटे का नाम भी उन्होंने डिसाइड कर लिया है.

दरअसल आलिया भट्ट हाल ही में जय शेट्टी के पॉडकास्ट पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने बताया कि राहा कपूर के जन्म से उन्होंने और रणबीर ने पहले ही लड़के और लड़की दोनों का नाम सोच लिया था. 

आलिया भट्ट ने कहा, "मैं और रणबीर हम दोनों ही बहुत ही एक्साइटेड थे और सबसे इस बारे में पूछ रहे थे. हमारा एक फैमिली ग्रुप है, जिसमें सभी मेंबर्स लड़के और लड़कियों दोनों के नाम सजेस्ट कर रहे थे. हम बेबी गर्ल और बेबी बॉय दोनों को लेकर रेडी थे. हमने एक लड़की का नाम सिलेक्ट किया और एक लड़के का. लेकिन हमें एक लड़के का नाम बहुत पसंद आया. हमने कहा - ठीक है ये नाम बेबी बॉय के लिए बहुत प्यारा है जो कि मैं अभी रिवील नहीं कर सकती. और हमने कहा - अब बेबी गर्ल का नाम देखते हैं."

आलिया ने आगे कहा, "हमने पूछा कि लड़की के लिए कोई सजेशन. तो मेरी सास, रणबीर की मां ने कहा राहा कैसा है? अगर आगे चलकर तुम्हारा बेटा हुआ तो ये उस लड़के वाले नाम के साथ भी जमेगा. ये बढ़िया कॉम्बिनेशन रहेगा. इसके बाद उन्होंने दो बेटियों का कॉम्बिनेशन नेम भी सुझाया. मगर मुझे और रणबीर को राहा तुरंत पसंद आ गया. तो हमारे पास लड़के और लड़की दोनों के नाम तैयार थे." आलिया ने राहा का मतलब भी बताया और बोलीं, 'राहा का मतलब है शांति, खुशी. हमारे लिए वो वही सब है भी."

आलिया के इस स्टेटमेंट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आलिया ने बेटे के लिए जो नाम नहीं बताया है, वो क्या है और क्या उन्होंने अपने दूसरे बच्चे के लिए प्लानिंग करने की सोच रही हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया और रणबीर संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में साथ नजर आएंगे. इसके अलावा दोनों के पास 'ब्रह्मास्त्र 2' भी है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/