बहुत ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा लेने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज के समय में हर किसी के लिए मिसाल हैं. इतनी कम उम्र में जितनी बड़ी सफलता उन्होंने हासिल की है, वो बहुत कम लोग ही कर पाते हैं. यकीनन उसके लिए हुनर और किस्मत दोनों की आवश्यकता होती होगी. आज के समय में आलिया की डिमांड न सिर्फ फिल्मों में है, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लोगों की दीवानगी उनके लिए सर चढ़कर बोलती है और उसी का नतीजा है कि उन्हें हर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए करोड़ों में फीस मिलती है.
साल 1999 में आई फिल्म 'संघर्ष' में आलिया भट्ट ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम किया था. इस फिल्म के लीड रोल में अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा थे. इसके बाद साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बतौर लीड एक्ट्रेस आलिया ने इंडस्ट्री में एंट्री की. इसके बाद तो उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को क्रेजी कर दिया.
जहां तक आलिया भट्ट के पर्सनल लाइफ की बात है तो उनकी लाइफ में कई बार प्यार की एंट्री हुई, जिनमें एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी शामिल रहा है. हालांकि बाद में आलिया ने रणबीर कपूर को अपना हमसफर चुना और कुछ सालों तक उन्हें डेट करने के बाद साल 2022 में उनसे शादी कर ली और अब तो उनकी लाइफ में उनके बच्चे की भी एंट्री होने वाली है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार आलिया भट्ट ने फिल्मों में तो कमाल किया ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनके लिए फैंस क्रेजी रहते हैं, जिसका नतीजा ये है कि इंस्टाग्राम पर उनके 68.4M फॉलोअर्स हैं. वो एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट को शेयर करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपए चार्च करती हैं. यानी कि फिल्मों से तो वो जो कमाती हैं, वो कमाती ही हैं. सोशल मीडिया से भी वो काफी मोटी-तगड़ी कमाई करती हैं.
वहीं आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज हो रही है. अब ऐसे में हर किसी को इस बात का इंतजार है कि आलिया को फैंस का कितना प्यार मिलता है.