Close

हसबैंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट ने किया रोमांटिक वॉक, लंदन से शेयर की लेटेस्ट फोटोज़ (Alia Bhatt Takes a Romantic Walk With Ranbir, Shares New Photos From London)

कुछ दिन पहले ही आलिया भट्ट ने अपना 30वां जन्मदिन लंदन में हसबैंड रणबीर कपूर, बेटी राहा और बहन शाहीन के साथ सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. और अब एक बार फिर से आलिया ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें लंदन से शेयर की हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरों में एक्ट्रेस हसबैंड रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक वॉक लेती हुई नज़र आ रही है.

गंगूबाई काठियावाड़ी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी लंदन डायरी की कुछ झलकियां दिखाई हैं. लंदन फोटो डंप में एक्ट्रेस अपने हसबैंड रणबीर के साथ एक रोमांटिक वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं, साथ ही एक्ट्रेस ने और भी तस्वीरें शेयर कीं हैं, जिनमें वे और शाहीन के नज़र आ रही हैं.

शेयर की गई फर्स्ट फोटो में रणबीर और आलिया एक दूसरे के करीब, एक दूसरे के कन्धों में हाथ डाले हुए लंदन की गलियों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों ब्लैक कलर की ट्विनिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं. कैमरे में दोनों का बैक साइड नज़र आ रहा है.

दूसरी फोटो में आलिया सोलो है. इस फोटो में वाइट टॉप पहने हुए एक्ट्रेस बहुत क्यूट लग रही है. एक और तस्वीर में वे अपनी बहन के सतह पोज़ देते हुए नज़र आ रही है. इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- “LDN 2023 ?"

इससे पहले एक्ट्रेस ने इसी महीने में अपने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के तस्वीरों की सीरीज़ शेयर की थी. एक्ट्रेस ने 15 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन मनाया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले ही कॉमेडी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग पूरी की.

Share this article