Close

आलिया के चेहरे का एक साइड पैरालाइज्ड है, उनकी मुस्कान टेढ़ी है, ऐसे दावे करनेवालों पर भड़की आलिया भट्ट, लिखा, ये सब घटिया है (Alia Bhatt Shares Angry Post For Trollers Claiming That Part Of Alia’s Face Is Paralysed, Her Botox Gone Wrong, Calls This Ridiculous)

ऐसा कम ही होता है कि आलिया भट्ट सोशल मीडिया (Alia Bhatt) पर ट्रोल करनेवालों पर रिएक्ट करती हों. चाहे कोई कुछ भी बोले, वो सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर चुप ही रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आलिया के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बात की जा रही थी कि आलिया बुरी तरह भड़क गई (Alia Bhatt Shares Angry Post For Trollers) हैं और सोशल मीडिया पोस्ट करके उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है.

दरअसल पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पोस्ट और वीडियो में दावा किया जा रहा था कि आलिया ने बोटॉक्स (Alia Bhatt On botox) करवाया है जो फेल हो गया है, जिस वजह से उनका चेहरा एक साइड से पैरालाइज्ड लगने लगा है, उनका चेहरा टेढ़ा हो गया है और ठीक से हंस या बोल भी नहीं पा रही हैं. अब ऐसा दावा करनेवालों पर आलिया भट्ट का गुस्सा (Alia Bhatt slams Trollers) फूट पड़ा है. 

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट शेयर किया है और ऐसे दावे करनेवालों को फटकार लगाई है. उन्होंने लिखा, कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने वालों को मैंने कभी जज नहीं किया. आपकी बॉडी आपकी चॉइस है. एक रांडों वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैंने बोटॉक्स करवाया था, जो गलत हो गया है. कुछ आर्टिकल्स के ये भी कहा जा रहा है कि मेरी स्माइल टेढ़ी हो गई है और मेरा बात करने का तरीका भी अजीब हो गया है. इतना ही नहीं आप साइंटिफिक एस्प्लेनेशन भी दे रहे हैं कि मेरा चेहरा पैरालाइज्ड हो गया है. बिना किसी कंफर्मेशन और सबूत के आप ऐसा दावा कैसे कर सकते हैं. क्या मजाक चल रहा है. "

आलिया ने आगे लिखा, "इससे भी ज्यादा घटिया ये है कि आप यंग माइंड्स को प्रभावित कर रहे हैं, जो इस कचरे पर यकीन कर रहे हैं. और आप ये सब सिर्फ क्लिकबेट और अटेंशन के लिए कर रहे हैं? इन बातों का कोई मतलब नहीं है. इंटरनेट पर औरतों को जज और ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है. हमारे चेहरे, बॉडी, पर्सनल लाइफ यहां तक कि बंप पर भी कमेंट किया जाता है  और इतना सब करके भी लोग थकते नहीं हैं. ये बेहद वाहियात और घटिया है." 

आलिया ने अपने पोस्ट में और भी काफी कुछ लिखा है. अब सेलेब्स भी आलिया को इस मुद्दे पर सपोर्ट कर रहे हैं और उनके फैंस भी उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं और ट्रोलर्स को फटकार रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया की जिगरा (Jigra) हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन इस फिल्म को लोगों का ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Share this article