Close

आलिया भट्ट ने भेजे सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए प्यारे गिफ्ट्स (Alia Bhatt Sends Lovely Gifts For Sonam Kapoor And Anand Ahuja’s Baby Boy Vayu Kapoor Ahuja)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बहुत प्यारी सी फोटो की है. इस फोटो कुछ गिफ्ट्स नज़र आ रहे हैं जो आलिया भट्ट ने एक्टेस के नन्हे बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए भेजे हैं. इससे पहले आलिया ने आ'रआरआर' के कोएक्टर जूनियर एनटीआर के बच्चों को भी प्यारा सा गिफ्ट भेजा था.

आलिया भट्ट केवल सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि  अच्छी बिज़नेस वुमन भी है. आलिया ने 2021 में छोटे बच्चों का इको- कॉन्ससियस क्लोथिंग ब्रांड लॉन्च किया था. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने अपने इसी ब्रांड के दो पर्सनलाइज्ड गिफ्ट बैग्स फिल्म 'आरआरआर' के अपने कोस्टार जूनियर एनटीआर के बेटों अभय और भार्गव को गिफ्ट में दिए थे.

जूनियर एनटीआर ने इन गिफ्ट्स की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, साथ आलिया को इन गिफ्ट्स भेजने के लिए धन्यवाद भी किया था. और अब आलिया भट्ट ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा के सात महीने के बेटे वायु कपूर के लिए लवली गिफ्टस भेजे हैं.

हाल ही सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आलिया भट्ट द्वारा भेजे गए गिफ्ट्स की तस्वीर शेयर की है. ये गिफ्टस आलिया ने सोनम कौर आनंद कपूर के बेटे वायु के लिए भेजे हैं. इस फोटो में घर की शेप में बना हुआ एक खूबसूरत पर्सनलाइज्ड कार्ड है, जिस पर 'वायु' लिखा हुआ है.

इस फोटो में ब्लू कलर का एक बॉक्स भी दिखाई दे रहा है, जिसमें कुछ खूबसूरत ऑउटफिट्स  वायु के लिए रखे हुए हैं. क्यूट टी शर्ट्स पर प्यारेप्यारे स्लोगन लिखे हुए हैं. एक पर लिखा-  “Mama’s boy,” एक और पर लिखा- Just lion around.

आलिया भट्ट द्वारा भेजे गए ये गिफ्ट्स बहुत ही क्यूट हैं. सोनम कपूर ने वायु को गिफ्ट्स भेजने के लिए आलिया भट्ट को धन्यवाद दिया। सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा, "सो क्यूट थैंक यू @edamamma @aliaabhatt।" आलिया ने इस पोस्ट को रिशेयर करते हुए GIF वाला हार्ट बनाया है.

Share this article