संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मच अवेटेड सीरीज 'हीरामंडी' (Heeramandi Premiere) का ग्रांड प्रीमियर कल मुंबई में आयोजित किया गया. इस मौके पर सलमान खान (Salman Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), करण जौहर (Karan Johar) विक्की कौशल(Vicky Kaushal), रेखा (Rekha), भूमि पेडनेकर, श्रुति हासन, मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना, अनन्या पांडे और अली फजल समेत कई सेलेब्स पहुंचे, लेकिन पूरी लाइमलाइट लूट ले गईं गंगुबाई आलिया भट्ट, जो इवेंट में अपनी मां और सास के साथ पहुंची थीं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/1000212190-702x800.jpg)
हीरामंडी की स्टार स्टडेड स्क्रीनिंग पर आलिया भट्ट चांद बनकर पहुंची. आलिया यहां ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. वो पीच और व्हाइट शरारा सूट में मां साेनी राजदान (Soni Razdan) और सास नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ इवेंट में पहुंची और जिस तरह उन्होंने मां और सासू मां को थाम रखा था, उनकी वो बॉन्डिंग देखकर फैंस एक बार फिर अपनी फेवरेट आलिया भट्ट पर दिल हार रहे हैं. सोनी राजदान और नीतू कपूर के साथ मिसेज कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/1000212184-647x800.jpg)
वीडियो में स्टेज पर पहुंची आलिया ने अपनी खूबसूरती और मुस्कान से तो लोगों का दिल चुराया ही, अपनी मां और सासू मां के लिए अपने जेस्चर से उन्होंने फैंस का दिल भी लूट लिया. जी हां हीरामंडी के प्रीमियर में आलिया के साथ उनकी मॉम और मॉम इन लॉ भी आई थीं. इस अपनी मां और सास पर प्यार लुटाती नजर आईं. कभी उन्होंने नीतू कपूर का हाथ पकड़ा तो कभी मां सोनी राजदान का ख्याल रखती दिखीं. इस tarab पैपराजी की सारी अटेंशन आलिया ने अपने नाम कर लिया.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/1000212185-800x665.jpg)
इस दौरान तीनों एक साथ पैपराजी को पोज़ करती भी नजर आईं. इस मौके पर जहां नीतू कपूर ऑल ब्लैक आउटफिट में बॉसी लुक में दिखीं वहीं सोनी राजदान ग्रीन कलर के सलवार सूट में प्रिटी लगीं. हालांकि पैप्स आलिया की सोलो फोटोज़ लेना चाहते थे, लेकिन बहू रानी अपनी सासू मां और मां का हाथ छोड़ने को तैयार ही नहीं थीं. लेकिन फिर सासू मां के कहने पर आलिया सोलो पोज़ देने को तैयार हो गई.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/1000212191.jpg)
सोलो पोज़ देते हुए भी आलिया भी मां और सासू मां की केयर करती दिखीं. आलिया के इस स्वीट जेस्चर और मॉम व सास के साथ उनकी ये बॉन्डिंग देखकर उनके फैंस इंप्रेस हो गए हैं. आलिया, नीतू कपूर और सोनी राजदान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खून पसंद किया जा रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट करके आलिया की खूब तारीफ कर रहे हैं और उन्हें परफेक्ट बेटी और बहू बता रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/1000212188-557x800.jpg)
बता दें कि संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' 1 मई को ओटीटी पर रिलीज होगी. सीरीज आजादी से पहले लाहौर में बसे शाही मोहल्ले ‘हीरामंडी’ की तवायफों के जीवन को उजागर करती है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2024/04/1000212189.jpg)