![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/132915006_222630119449593_8902662625751142621_n-800x800.jpg)
बिग बॉस 14 की सबसे चर्चित और रोमांटिक जोड़ी बन चुके अली गोनी और जैस्मिन भसीन को लेकर खबरें थीं की जब दोनों बिग बॉस 14 से बाहर आएंगे तो शादी करेंगे लेकिन अली और जैस्मिन इन अटकलों पर विराम लगते हुए कहाँ की फ़िलहाल उन्हें ढेर सारा काम करना है अभी दोनों शादी के मूड में नहीं हैं. दरअसल अली बिग बॉस से बाहर आने के बाद देर रात जैस्मिन का साथ अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर लाइव जुड़े और उनसे ढेर सारी बातें की ,इस लाइव चैट के दौरान जब लोगों ने जैस्मिन और अली से पूछा कि दोनों शादी कब रहे हैं तो दोनों का जवाब था कि फ़िलहाल उन्हें बहुत काम करना है इसके बाद शादी का सोचेंगे.
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/132566074_222062856040847_6014637429173515355_n-800x800.jpg)
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/148266180_2722395828010008_8706011425399855238_n-800x800.jpg)
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/135864248_723814071610361_7368208108165087289_n-640x800.jpg)
अली ने लाइव छत के दौरान बताय की फ़िलहाल अली गोनी जम्मू जा रहे हैं और उसके बाद आकर फैंस के साथ दोबारा लाइव जुड़ेंगे और फिर ढेर सारी बातों का खुलासा करेंगे. लाइव के दौरान जैस्मिन और अली की फिर वहीँ बिग बॉस वाली केमिस्ट्री देखने को मिली जहाँ दोनों अक्सर मस्ती करते देखे गए थे.
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/132831580_124941852769414_2706749688722748535_n.jpg)
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/137288090_2933620023537964_3973188713778033225_n-800x800.jpg)
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/144744541_745042526397732_1865245592409225697_n-800x800.jpg)
दरअसल बिग बॉस सीजन 14 में अली गोनी जैस्मिन को सपोर्ट करने पहुंचे थे. जब अली बिग बॉस में थे तब दोनों ने अपने बीच के रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया था लेकिन बिग बॉस हाउस के अंदर उनकी ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गयी और दोनों की जोड़ी दर्शकों की चहेती बन गयी.
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/132604431_393686341740195_2985084247555119890_n-800x800.jpg)
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/132787745_108527554396248_2972341188984025688_n-800x800.jpg)
![Ali Goni and Jasmine Bhasin](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/02/133583120_310181866979597_5067518686458937949_n-800x800.jpg)
बिग बॉस 14 के एविक्शन वीक में जब जैस्मिन शो से बाहर हुईं थीं तो अली ने रो-रोकर बुरा हाल कर लिया था जिसे देखकर खुद सलमान खान की आँखों में आंसू आ गए थे. इस एपिसोड के बाद से दोनों को दर्शकों का खूब प्यार मिला।हर कोई जैस्मिन के शो में वापस लौटने की डिमांड करने लगा. जिसके बाद जैस्मिन घर में कंटेस्टेंट के तौर पर तो नहीं लेकिन अली को सपोर्ट करने के लिए दोबारा शो में पहुंची लेकिन सिर्फ एक हफ्ते के लिए. बाहर आकर जैस्मिन ने भी अली से शादी करने की बात कही थी लेकिन फ़िलहाल दोनों अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और शादी के लिए वक़्त लेना चाहते हैं.