बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में अक्षय कुमार चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स उनकी इस फिल्म को देखें. और उन्हें हमें सॉरी कहना चाहिए. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया.

अपनी आगामी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' के प्रमोशन में व्यस्त अक्षय कुमार हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने अपनी मन की बात को पूरी दुनिया के सामने बताया है.

अक्षय ने अपनी इच्छा बताते हुए कहा कि वे चाहते है कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स दोनों ही उनकी आगामी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को देखें और अपनी गलती को अक्नॉलिज़ करें. केसरी चैप्टर 2 के प्रमोशन के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने ये भी कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानियां उनके पिता उन्हें सुनाया करते थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय कुमार ने कहा -'उन्हें सॉरी बोलना चाहिए' मैं ये कहने की भीख मांगने नहीं आया हूं. मैं तो सिर्फ इतना चाहता हूं कि वे कम से कम इस फिल्म को देखें और उन्हें अपनी गलती महसूस हो. और सारी उनके मुंह से ऑटोमेटिकली निकल जाएगा.

बस मैं यही चाहता हूं कि वे इस फिल्म को देखें. ब्रिटिश सरकार और किंग खान दोनों ही. उन्हें ये देखना चाहिए कि असल में क्या हुआ था. बस बाकी चीजें खुद भी खुद हो जाएंगी.

इस दर्दनाक घटना को याद करते हुए अक्षय बोले - मेरे दादाजी जालियांवाला बाग हत्याकांड की इस दर्दनाक घटना के विटनेस थे, वे ये सारी कहानियां मेरे पिताजी को सुनाया करते थे और मेरे पिताजी मुझे. मुझे इस हत्याकांड के बारे में बहुत कुछ पता है, अपने बचपन से ही. इसलिए ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. ये घटना बचपन से ही मेरे दिमाग में छपी हुई थी. सबसे हैरानी की बात है कि इतिहास हमें वह नहीं बताता, जिसे हमें जानने की जरूरत है.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि डायरेक्टर करण सिंह त्यागी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर के किरदार में हैं, जो 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद जनरल डायर और ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वाले वकील थे.