Close

किसी पंडित के कहने पर नहीं, बल्कि इस वजह से अक्षय कुमार ने बदला था अपना नाम, राजीव भाटिया से हो गए थे अक्षय कुमार, खुद एक्टर ने किया खुलासा (Akshay Kumar Unveils The Real Reason Why He Changed His Name From Rajiv Bhatia, The Decision Was Not Influenced By Any Priest Or Astrologer)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इन दिनों फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) को लेकर चर्चा में हैं. अच्छे रिव्यूज के बावजूद ये फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई, हालांकि फिल्म को दर्शकों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म भले ही सुपर सुपर हिट (Sarfira box office report) न हो, लेकिन उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है जो एक्टर को स्क्रीन पर देखने के लिए थिएटर जरूर जाती है. 

अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया (Rajiv Bhatia) है, यह बात उनके ज्यादातर फैंस जानते हैं. कई लोगों को लगता है कि किसी पंडित या ज्योतिषी के कहने पर या न्यूमरोलॉजी के चक्कर में अक्षय ने अपना नाम बदल लिया होगा और राजीव भाटिया से अक्षय कुमार बन गए. लेकिन सच ये नहीं है. राजीव से अक्षय बनने की कहानी भी बड़ी ही दिलचस्प है और खुद एक्टर ने एक रीसेंट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला था (Why Akshay Changed His Name From Rajiv Bhatia) और इस पर उनके पापा ने कैसा रिएक्शन दिया था.

अक्षय कुमार ने 1987 में महेश भट्ट की फिल्म 'आज' से डेब्यू किया था. इस फिल्म के लीड एक्टर कुमार गौरव थे और अक्षय कुमार ने फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. इसी फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि राजीव भाटिया नाम का ये एक्टर अक्षय कुमार बन गया. अक्षय से खुद अपने हालिया इंटरव्यू में राजीव से अक्षय बनने की कहानी बताई. उन्होंने बताया, "उस फिल्म के हीरो कुमार गौरव थे और आपको पता है उनका नाम उस फिल्म में क्या था? अक्षय. मेरा असली नाम राजीव है, लेकिन शूट के दौरान मैंने ऐसे ही पूछा कि हीरो का नाम क्या है, लोगों ने बताया अक्षय. मैंने उनसे कहा कि मैं अपना नाम अक्षय रखना चाहता हूं और मैं अक्षय कुमार बन गया."

अक्षय ने बताया कि नाम बदलने पर उनके पापा का रिएक्शन क्या था. "मेरे पिता ने मुझसे पूछा, तुम्हें क्या हो गया है? मैंने उनसे भी कह दिया कि मेरी पहली फिल्म में हीरो का ये नाम था तो मैं भी यही नाम रखूंगा. इसलिए ऐसा नहीं था कि किसी पंडित ने मुझे अपना नाम बदलने की सलाह दी थी. यकीनन राजीव एक अच्छा नाम है, और मुझे लगता है कि उस समय राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, इसलिए यह एक बढ़िया नाम था, लेकिन मैंने इसे बदल दिया."

बता दें कि नाम बदलने के बाद भी अक्षय कुमार का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और उनकी कई फिल्में डिजास्टर भी साबित हुईं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी में कभी कोई कमी नहीं आई. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'सरफिरा' भी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है. 

Share this article