Link Copied
अक्षय कुमार अब इस यंग एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस (Akshay Kumar To Romance With This Young Actress)
खिलाड़ी कुमार इन दिनों बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं. जहां एक ओर वे गुड न्यूज़ की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं उनकी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘केसरी’ भी रिलीज़ के कगार पर खड़ी है. ऐसे में सुनने में आया है कि उन्होंने तमिल फिल्म कंचना के रीमेक में बतौर हीरो काम करने के लिए हामी भर दी है.
आपको बता दें कि 2011 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म कंचना सुपर-डुपर हिट थी. इसी फिल्म को हिंदी में बनाने की तैयारी चल रही है और इसके लिए हीरो के रूप में अक्षय कुमार को फाइनलाइज़ किया गया है. अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का खुलासा हुआ है. मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार, इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी को चुना गया है.
जी हां, कई रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की हीरोइन के लिए कियारा आडवाणी को लिए जाने की तैयारी चल रही है. ग़ौरतलब है कि अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी करण जौहर की फिल्म गुड न्यूज़ में भी नज़र आएंगे. लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार करीना कपूर के साथ रोमांस करेंगे. जिसे देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि पहली बार अक्षय और कियारा की जोड़ी बनेगी.
हालांकि इस ख़बर की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. इस फिल्म को राघव लॉरेंस डायरेक्ट करेंगे. जिन्होंने आरिजनल कंचना को डायरेक्ट भी किया था और वे उस फिल्म के हीरो भी थे. इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी.
ये भी पढ़ेंः 18 के हुए सारा अली ख़ान के भाई इब्राहिम, एक्ट्रेस ने इस अंदाज़ में किया विश (Sara Ali Khan Pens A Sweet Birthday Note For Her Brother Ibrahim)