Close

अक्षय कुमार ने उठाई अयोध्या में भगवान राम के वानरों को रोज़ाना खाना खिलाने की जिम्मेदारी, किया 1 करोड़ रुपए का दान (Akshay Kumar Takes Responsibility For Feeding Lord Ram’s Monkeys In Ayodhya Daily, Also Donates Rs.1 Crore)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumaar) के चाहनेवाले जितना उनकी शानदार एक्टिंग और दमदार डायलॉग डिलीवरी के फैन हैं, उतना ही लोग उन्हें उनके सोशल कामों के लिए पसंद करते हैं.

हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार ने अयोध्या (Ayodhya) के ट्रस्ट में 1 करोड़ रुपए का दान (Donate) किया है. इस दान के जरिए अक्षय कुमार ने अयोध्या में राम लाल के वानरों को रोज़ाना खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई है.

रावण पर भगवान राम को जीत दिलाने वाले ये वानर खाने को मोहताज है. इन वानरों को रोज़ाना खाना खिलाने की जिम्मेदारी उठाई है बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने. अक्षय कुमार ने इन वानरों की मदद करने के लिए अयोध्या ट्रस्ट में अपना योगदान दिया है.

बता दें कि जगतगुरु स्वामी राघवाचारीजी महाराज के मार्गदर्शन में अंजनेय सेवा ट्रस्ट चल रहा है. यह ट्रस्ट कई वानरों को खाना खिलाने का काम करता है. इस ट्रस्ट ने इस मिशन के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया, तो अक्षय उनकी मदद के लिए आगे आए.और अक्षय कुमार ने इस मिशन के लिए 1 करोड़ रुपए का दान दिया.

अंजनेय सेवा ट्रस्ट की फाउंडर प्रिया गुप्ता के अनुसार- मैं जानती हूं कि अक्षय कुमार बहुत दयालु और अच्छे इंसान हैं. इस नेक काम में न सिर्फ सुपर स्टार ने, बल्कि उनके स्टाफ, क्रू, उनके साथ काम करने वाले कोस्टार्स, यहां तक कि उनकी फैमिली के एक एक मेंबर्स ने मदद की.

इस दान को एक्टर ने अपने पैरेंट्स हरि ओम-अरुणा भाटिया और ससुर राजेश खन्ना के नाम से दिया है.

Share this article