Close

साल में 4 फिल्में करने पर ट्रोल करनेवालों को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब, बोले – बेरोजगारी चल रही है… जिसको काम मिलता है करने दो (Akshay Kumar takes digs at trolls accusing him for doing four films in a year, Says- Berojgari chal rahi hai, Jisko kaam mil raha hai, karne do)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जिनकी सालभर में 4- 5 फिल्में रिलीज होती हैं. उनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी करती हैं. लेकिन पिछले दो सालों से सक्सेस के मामले में अक्षय कुमार अनलकी ही साबित हुए हैं. पिछले दो सालों में उनकी कई अच्छी फिल्में आईं, जिनके सुपरहिट होने की उम्मीदें थीं, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद अब हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘सरफिरा’ (Sarfira) भी को भी ठंडा रिस्पांस (Sarfira box office report) मिल रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग एक्टर को फ्लॉप फिल्में  देने के लिए ट्रोल करने लगे हैं. लेकिन अब अक्षय कुमार ने ट्रॉल्स (Akshay Kumar takes a digs at trolls) को आड़े हाथों लिया है और अपनी स्टाइल में उनकी क्लास लगाई है.

दरअसल लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद जब अक्षय की ‘सरफिरा’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई तो ट्रोलर्स ने ज्यादा फिल्में करने के लिए उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना है कि एक साथ झोली भरकर फिल्में करने के बजाय अक्षय कुमार को एक ही फिल्म पर ध्यान देना चाहिए. एक्टर के खिलाफ और भी तमाम तरह की बातें की जा रही थीं, जिससे तंग आकर फाइनली एक्टर ने चुप्पी तोडी है. 

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए अक्षय ने ट्रोलिंग के मुद्दे पर कहा, "मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में... इसको एक फिल्म करनी चाहिए... चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं, बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? बेटा, याद रखना भाग्यशाली हैं वे लोग जिन्हें काम मिलता है. यहां रोज कोई ना कोई बोलता है बेरोजगारी चल रही है. ये चल रहा है वो चल रहा है... जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो."

इससे पहले उन्होंने फिल्में फ्लॉप होने पर भी अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने कहा था कि हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है. किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है. लेकिन आपको उम्मीद की किरण देखना सीखना होगा. हर फेलियर आपको सफलता का मूल्य समझाता है और उसके लिए आपको भूख को और भी बढ़ा देता है. सौभाग्य से, मैंने अपने करियर की शुरुआत में ही इससे निपटना सीख लिया था.  बेशक, फेलियर आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी. यह ऐसा कुछ नहीं है जो आपके कंट्रोल में है… आपके कंट्रोल में है मेहनत करना, खुद को और इंप्रूव करना और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ देना. यही मैं करता हूं."

बता दें कि अक्षय कुमार का करियर इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है, क्योंकि उनकी कई हालिया रिलीज फिल्में जैसे 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'कठपुतली', 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'मिशन रानीगंज', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई.

Share this article