अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है.फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है, जिसमें अक्षय वकील सी. शंकरन नायक (C Sankaran Nair) के किरदार में नजर आएंगे, जो साहसी और जुझारू वकील थे और जिन्होंने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार (Jallianwala Bagh massacre) के खिलाफ ब्रिटिशर्स से कानूनी लड़ाई लड़ी थी. लोगों को उम्मीद है कि अक्षय इस फिल्म से एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं.

फिल्म के लिए अक्षय ने खूब मेहनत भी की है. इस बीच अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिसे देखकर उनके फैंस हैरान रह गए हैं. हैवी मेकअप, लंबे नाखून... इस तस्वीर में अक्षय कुमार कथकली डांसर (Akshay Kumar Dressed As Kathakali Dancer) के रूप में नजर आ रहे हैं. इस लुक में अक्षय इतने पावरफुल दिख रहे हैं कि उनको पहचानना मुश्किल लग रहा है.

ये लुक उनकी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ से है. इस पावरफुल तस्वीर के साथ अक्षय ने पावरफुल कैप्शन भी लिखा है और इसे परम्परा, सत्य और प्रतिरोध का प्रतीक बताया. उन्होंने लिखा, "यह कॉस्ट्यूम नहीं है. यह प्रतीक है – परंपरा का, प्रतिरोध का, सत्य का, मेरे राष्ट्र का. सी. शंकरन नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं लड़ी. उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य से कानून के जरिए लड़ाई लड़ी. हम आपके लिए वह कोर्ट ट्रायल लेकर आ रहे हैं, जो आपने कभी किताबों में पढ़ी है."

अक्षय का ये लुक देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस लुक ने फिल्म के प्रति उनके एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. कुछ दिन पहले अक्षय ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था. ‘केसरी 2’ को 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
