बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और उनकी एक्ट्रेस वाइफ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) 29 दिसंबर आज अपना 50वा जन्मदिन मना रही हैं. वाइफ के बर्थडे को खास बनाने के लिए खिलाड़ी कुमार (Khiladi Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्विंकल खन्ना का फनी वीडियो शेयर किया है.
इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार उर्फ अक्षय कुमार ने अपनी एक्ट्रेस वाइफ ट्विंकल खन्ना को सोशल मीडिया पर बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं.
ट्विंकल खन्ना को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश करते हुए अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर मजेदार वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. साथ में एक्टर ने एक लंबा नोट भी लिखा.
अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल के लिए स्वीट सा नोट भी लिखा- हैप्पी बर्थडे टीना. तुम सिर्फ एक सपोर्ट नहीं हो, पूरा गेम हो.
मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है. कैसे हंसना है जब तक मेरा पेट दर्द न करने लगे (हालांकि हमेशा इसकी वजह तुम ही होती हो).
रेडियो पर मेरा फेवरेट सॉन्ग आने पर कैसे दिल खोलकर नाचना है. क्योंकि मेरा मन करता है कि तेरे वरगा सच में होर कोई होना.
वायरल हुए इस फनी वीडियो पर कपल के फैंस कॉमेंट कर ट्विंकल खन्ना को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि साल 2001 में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने सात फेरे लिए थे.
शादी के बाद से ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम- आरव और नितारा.
अक्षय और ट्विंकल अक्सर अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
https://www.instagram.com/share/reel/BAIM9SvqZF