हाल ही में अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज रिलीज़ हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. पर आलोचकों और ऑडियंस ने अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्टर ने बॉक्स ऑफिस पर मिशन रानीगंज की असफलता पर बात की. साथ ही अक्षय ने उन ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जो उन्हें मोदी भक्त कहते हैं.
टाइम्स नाउ नवभारत को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा- लोग उन्हें मोदी भक्त क्यों कहते हैं. तो अक्षय ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा-मैंने टॉयलेट: एक प्रेम कथा बनाई तो मुझ पर फिल्म के जरिए स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. मैंने पैडमैन बनाई तो किसी ने कुछ नहीं कहा.
मैंने एयरलिफ्ट बनाई, तब कांग्रेस का शासन था, यहां तक कि मिशन रानीगंज भी कांग्रेस के समय की है. लेकिन कोई भी इस बात को पॉइंट आउट नहीं कर रहा है. इस बात से क्या फर्क पड़ता है कि उस समय कौन सी पार्टी शासन में थी. अहम बात यह है कि देश की बेहतरी के लिए कुछ जाए. मुझे फिल्म की कहानी की अच्छी लगी. तो मैंने उन पर फिल्म बना दी है और कुछ नहीं.
इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा कि लोगों को तो तब भी मुझ से प्रॉब्लम थी जब मैंने पीएम से ये पूछा कि क्या उन्हें आम पसंद है? वे उलटी घड़ी क्यों पहनते हैं, उनके बैंक अकाउंट में कितने पैसे हैं? मैं तो केवल उनके विचार जानना चाहता था. मेरे मन में ये सब सवाल आए तो मैंने तो पूछ लिए. मैं तो सिर्फ उनका मानवीय पहलु जानना चाहता था.
अक्षय ने ये भी बताया कि उन्हें पीएमओ की तरफ से कोई निर्देश नहीं था क्या और कौन से सवाल पूछने है. मुझे सवाल पूछनेकी पूरी आज़ादी थी. मैं सवाल लिखकर नहीं लेकर गया था, बस मन में जो जिज्ञासाएं थीं वो सब पूछ ली.