बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स' (Upcoming Film Sky Force) को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Big Boss-18) के सेट पर आए थे. लेकिन वे बिना शूट किए ही सेट से चले गए. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान (Salman Khan) सेट पर देरी से पहुंचे थे इसलिए अक्षय कुमार (Akshay kumar) वहां से निकल गए। अब अक्षय कुमार ने इस अफवाह पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार अपना पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि वे देरी से नहीं आए थे. मैं सेट पर ऑन लाइन टाइम पहुंच गया था. लेकिन वे सेट पर मौजूद नहीं थे. वे बाद में सेट पर आए थे. क्योंकि उनका कुछ पर्सनल का था, जिसे करने के बाद वे सेट पर पहुंचे थे.
हमारी आपस में बात हो गई थी. उन्होंने मुझे बता दिया था कि उनको सेट पर पहुंचने में 35-40 मिनट लेट होगा. क्योंकि उन्हें अपने किसी व्यक्तिगत का से कहीं जाना है. इसलिए मैं सेट से निकल गया जबकि वीर पहरिया वहीं था.
बता दें कि अक्षय कुमार बिग बॉस-18 के ग्रैंड फिनाले में अपनी अप कमिंग फिल्म स्काई फोर्स को प्रमोट करने के लिए आए थे. लेकिन सलमान खान वहां नहीं थे. और उन्हें सलमान के साथ शूटिंग किए बिना ही चले गए.
बिग बॉस के सेट से अक्षय के निकलने पर मीडिया में ये खबरें उड़ने लगीं कि दोनों के बीच अनबन हो गई, तभी अक्षय वहां से निकल गए और सलमान देर से पहुंच रहे हैं.
बाद सलमान खान के आने के बाद जब शूटिंग शुरू हुई तो उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि अक्षय कुमार भी अपनी अप कमिंग फिल्म स्काई फोर्स को प्रमोट करने केलिए सेट पर आए थे लेकिन अक्षय को जाना पड़ा क्योंकि उनको (सलमान खान) को सेट पर आने में देरी हो रही थी.