Close

‘रुस्तम’ अक्षय कुमार नीलाम कर रहे हैं अपना यूनिफॉर्म, इसके पीछे वजह है बेहद ख़ास (Akshay Kumar is Auctioning His Naval Uniform Of Film Rustom)

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लाखों करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, वो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में काम करना पसंद करते हैं, ताकि वो देश और दुनिया तक अपनी फिल्मों के माध्यम से कोई अच्छा संदेश पहुंचा सकें. बेशक अक्षय की एक्टिंग लाजवाब है, लेकिन उनकी दरियादिली का भी कोई जवाब नहीं है. जी हां, अक्षय ने जानवरों के रेस्क्यू और वेल्फेयर के लिए अपनी फिल्म 'रुस्तम' के यूनिफॉर्म की नीलामी करने का फैसला किया है. Akshay Kumar, Auctioning naval uniform, Bollywood movie rustom बता दें कि वास्तविक घटना पर आधारित फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय ने पारसी नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अक्षय ने जो यूनिफॉर्म पहना था, अब उसे नीलाम करने जा रहे हैं. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि 'मुझे यह बताने में बेहद खुशी हो रही है कि अब आप नौसेना अधिकारी की वर्दी को जीतने के लिए बोली लगा सकते हैं. यह वही वर्दी है जिसे मेैंने फिल्म 'रुस्तम' में पहना था. नीलामी से इकट्ठा होने वाली रकम को जानवरों के बचाव और कल्याण के लिए दान किया जाएगा'. https://www.instagram.com/p/BiBZMSAHk2T/?taken-by=akshaykumar हालांकि यह ऐसा पहला मौका नहीं है जहां अक्षय कुमार ने अपनी दरियादिली दिखाई हो. इससे पहले भी अक्षय कुमार ने सुकमा में हुए माओवादियों के हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया था और उन्होंने बॉलीवुड के स्टंटमैन और वुमन के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी भी लॉन्च की थी और अब वो जानवरों के बचाव और संरक्षण के लिए आगे आए हैं. Akshay Kumar, Auctioning naval uniform, Bollywood movie rustom यह भी पढ़ें: आराध्या ने अपने पापा अभिषेक के लिए लिखा यह इमोशनल मैसेज  

Share this article