बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर खासा चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी बड़ी बजट वाली से फिल्म लोगों के उम्मीदों पर पूरी तरह से खड़ी नहीं उतर पाई है. हालांकि फिल्मों के हिट और फ्लॉप का सिलसिला तो किसी भी एक्टर की लाइफ में चलता ही रहता है. अब ऐसे में इस बात को तो नकारा नहीं जा सकता कि अक्षय ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जिसकी वजह से एक साधारण सा अक्षय सुपरस्टार बनकर लोगों के दिलों पर छा गया. अब उनके पास किसी चीज की कोई नहीं है. लेकिन आज भी उन्होंने अपनी कुछ पुरानी यादों को काफी सहेजकर रखा है, जो उन्हें उनके स्ट्र्गल के दिनों की याद दिलाता है. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें है, जिसे खिलाड़ी कुमार कभी खुद से दूर नहीं करते.
ट्विंकल के साथ पहली मुलाकात - बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से अक्षय कुमार ने शादी की है. वो दोनों अपनी मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा खुश हैं. दोनों एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने बाद शादी की थी. ट्विंकल से अक्षय की पहली मुलाकात एक मैगजीन शूट के दौरान हुई थी. ट्विंकल से उस पहली मुलाकात की याद को एक तस्वीर में सहेजकर अक्षय ने आज भी अपने पास रखा हुआ है.
पहली मोटरसाइकल - सुपरस्टार अक्षय कुमार के पास आज के समय में एक से बढ़कर एक मोटर साइकिल हैं, लेकिन खिलाड़ी कुमार ने अपनी पहली मोटरसाइकिल को आज भी संभाल कर रखा है. किसी महंगे मोटरसाइकल से ज्यादा लगाव उन्हें अपने उस मोटरसाइकल से है, जो उन्होंने पहली बार खरीदी थी.
पहली कार - आज भले ही अक्षय कुमार के पास एक से बढ़कर लग्जरी कारों का कलेक्शन है, लेकिन पहली बार उन्होंने फिएट की कार खरीदी थी, जिसे उन्होंने आज भी संभाल कर रखा है.
पहला घर - आज अक्षय कुमार के पास एक नहीं, बल्कि कई घर हैं और सभी घर आलीशान और लग्जीरियस हैं. ना सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी उन्होंने घर खरीद रखा है, लेकिन उस घर से आज भी उन्हें सबसे ज्यादा लगाव है, जो उन्होंने पहली बार खरीदी थी. भले ही वो घर उनके बाकी के घरों की तरह आलीशान और शानो शौकर वाला नहीं है, लेकिन सुपरस्टार के दिल के सबसे ज्यादा करीब वही पहला घर है.
अक्षय कुमार ने हर तरह के किरदार को शानदार तरीके से निभाया है. उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. कमाई के मामले में उनका कोई जोड़ नहीं. एक रिपोर्ट के अनुसार हर महीने अक्षय कुमार करीब 10 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई करते हैं. वो फिल्मों के अलावा ब्रांड इंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. उनकी लग्जीरियस लाइफ चर्चा का विषय बनी रहती है.