बॉलीवुड के हिट मशीन कहे जानेवाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालांकि पिछली कुछ फ़िल्में खास नहीं रहीं और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई, लेकिन इन सबसे प्रभावित हुए बिना अक्षय कुमार फ़िल्में किए जा रहे हैं. इन दिनों वे अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं उनकी मच अवेटेड फिल्म 'ओएमजी 2' का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लीजिए 'ओएमजी 2' को लेकर नया अपडेट सामने आया है.
'ओह माय गॉड' की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार सोशल कॉमेडी 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) के साथ एक बार फिर दर्शकों भी एंटरटेनमेंट करने आ रहे हैं. फिल्म का पहला पार्ट फैंस को बेहद पसंद आया था और इसके सीक्वेल को लेकर भी फैंस खासे एक्साइटेड हैं. इस बार अक्षय फिल्म में बिल्कुल नए लुक में दिखाई देंगे. 'ओह माय गॉड' में वे कृष्ण के रूप में नज़र आए थे, इस बार वो शिव के अवतार में दिखाई देंगे.
अक्षय ने कुछ ही समय पहले फिल्म का पोस्टर (Akshay Kumar drops new poster of Oh My God 2) शेयर किया है, जिसमें वो बिल्कुल नए लुक में नज़र आ रहे हैं. हाथ में डमरू, पूरे शरीर पर भस्म, लंबी जटाएं हैं, उनका ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- "आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में… #OMG2."
फिल्म का पोस्टर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. 'ओह माय गॉड 2' में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में है. यामी गौतम ने भी यही पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "तारीख लॉक है! 'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहां मिलते हैं." पंकज त्रिपाठी ने भी फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. यह फिल्म देश की शिक्षा व्यवस्था के विषय पर है.