Close

अक्षय कुमार ने पतंग उड़ाकर मनाई मकर संक्रांति, परेश रावल संग जयपुर में लिया पतंगबाजी का मजा, फैंस को दी संक्रांति की बधाई, लिखा- पतंग की तरह आप भी ऊंची उड़ान भरें (Akshay Kumar Celebrates Makar Sankranti By flying Kite, Enjoys Kite Festival With Paresh Rawal In Jaipur, Extends His Wishes To Fans)

आज देश भर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग जमकर पतंगबाजी भी कर रहे हैं. पूरा आसमान रंगबिरंगे पतंगों से रंगा नजर आ रहा है. लोगों की खुशियां और उत्साह भी आसमान में उड़ान भर रही हैं. कई शहरों में आज काईट फेस्टिवल भी आयोजित किया गया है, जहां लोग जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. इस मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने भी पतंगबाजी (Akshay Kumar Celebrates Makar Sankranti) का मजा लिया, जिसकी बेहद प्यारी सी वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूत बंगला' (Bhoot Bangla,) की शूटिंग के लिए फिलहाल जयपुर पहुंचे हैं, जहां उनके साथ परेश रावल (Paresh Rawal) भी हैं. आज संक्रांति के मौके पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पतंग उड़ाकर मकरसंक्रांति सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने फैंस को मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं भी दी हैं. 

अक्षय को पतंग उड़ाने का बेहद शौक है. आज पतंगबाजी के लिए वे जयपुर के पास चौमूं पैलेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने परेश रावल के साथ मिलकर जमकर पतंग (Akshay Kumar flies kite on Makar Sankranti) उड़ाई. अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो पूरी मस्ती में पतंग उड़ाते दिख रहे हैं, जबकि परेश रावल ने चरखी थामकर खिलाड़ी कुमार का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) की बधाई देते हुए लिखा, "अपने प्यारे दोस्त @pareshrawalofficial के साथ #BhoothBangla के सेट पर रंगबिरंगे मकर संक्रांति का जश्न मना रहे हैं! ये मकर संक्रांति आओ भी के लिए खुशियां, अच्छी वाइब्स और पतंगों की तरह ऊंची उड़ान लेकर आए. आप सभी को पोंगल, उत्तरायण और बिहू की शुभकामनाएं."

मकर संक्रांति पर अक्षय कुमार का ये अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है. फैंस उनकी इस पोस्ट पर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं और उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

भूत बंगला एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी, जिसे एकता कपूर और अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय, परेश रावल और अब तब्बू का कॉम्बिनेशन देखकर हर किसी को फिल्म 'हेरा फेरी' की याद आ रही है जिसे प्रियदर्शन ने ही डायरेक्ट किया था. अब एक बार इन लोगों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं और बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

Share this article