बॉलीवुड के पावर कपल अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव भाटिया (Akshay kumar and Twinkle Khanna's Son Aarav Bhatia) वैसे तो लाइम लाइट से दूर रहते हैं. लेकिन हाल ही में सुपर स्टार के बेटे आरव भाटिया जॉली एलएलबी 2 की एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की सितारों से सजी ईद पार्टी में नजर आए.

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव भाटिया पब्लिकली कम ही नजर आते हैं. लेकिन हाल ही में आरव भाटिया हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में नजर आए. यंग और हैंडसम जूनियर कुमार इस दौरान ईद पार्टी से मैच करते हुए ब्लैक पठानी सूट में दिखाई दिए.

आरव ने बड़ी सी मिलियन डॉलर की स्माइल के साथ पेपराजी से मिले और मुस्कुराते हुए पास दिए. पार्टी के लिए जाते हुए आरव भाटिया के साथ उनकी मिस्ट्री फ्रेंड भी थी. जिसे देखकर पेप्स और वहां पर मौजूद लोग हैरान रह गए.आरव को मिस्ट्री गर्ल के साथ देखकर डेटिंग की अटकलें लगने लगे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आरव भाटिया कार में बैठे हुए हैं और पेप्स को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. बगल में बैठी हुई अपनी मिस्ट्री गर्ल के साथ पूरे कॉन्फिडेंस से पोज दिए. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस आरव के विनम्र स्वभाव की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा - अक्की पाजी का नाम जरूर रोशन करेगा बेटा. जबकि दुसरे यूजर आरव की गुड लुकिंग से इंप्रेस होकर लिखा है कि ये बॉलीवुड में डेब्यू क्यों नहीं करता है. तीसरे यूजर को आरव जस्टिन ट्रूडो जैसे लग रहे हैं. चौथे इंस्टाग्राम यूजर ने मिस्ट्री गर्ल की प्रशंसा करते हुए लिखा है- वो बहुत प्रिटी और गॉर्जियस लग रही हैं.

अधिकतर लोगों को आरव भाटिया अपने नाना और इंडस्टी के लीजेंड एक्टर राजेश खन्ना की तरह लग रहे हैं. वहीं कुछ लोग आरव की डेटिंग के अटकलें लगाते हुए ये सवाल कर रहे कि अरब के बगल में बैठी हुई ये लड़की कौन है.

जानकारी के लिए बता दें कि आरव बॉलीवुड की लाइम लाइट से दूर लंदन में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. दूसरे स्टार किड्स से बहुत अलग आरव को बॉलीवुड में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है.

आरव के पिता अक्षय कुमार ने भी एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आरव को फिल्मों में नहीं बल्कि फैशन में बहुत इंटरेस्ट है. वह बहुत सिंपल लडका है. हम उसे किसी बात के लिए कभी फोर्स नहीं करते हैं. उसे सिनेमा का पार्ट नहीं बनना चाहता है. वह फैशन इंडस्ट्री में जाना चाहता है.