ट्विंकल खन्ना ने अपने हस्बैंड और एक्टर अक्षय कुमार के साथ यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. और इस मुलाकात का वीडियो ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
एक्ट्रेस से लेखिका बनी ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो है ट्विंकल खन्ना और उनके पति अक्षय कुमार का जिसमें कपल यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- शेयर किये गए वीडियो में यूके के प्रधानमंत्री के साथ तीन और लोग दिखाई दे रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना ने सुधा मूर्ति को अपना हीरो बताते हुए कैप्शन में लिखा है-मुझे ड्रेसअप होना और हाई हील पहनना पसंद नहीं है. लेकिन आज की शाम मेरे डैमेज हुए पैरों के टो के काफी है. @sudha_murthy_official आप मेरे हीरो हो. आपके दामाद और यूके प्रधानमंत्री ऋषि सुनक @rishisunakmp से मिलना बहुत अच्छा था :). . @andreaboceliofficial बधाई @anusuya12 और @theowo.london सुनें.
इंस्टा ग्राम पर शेयर किये गए मिसेस फनीबोनस के इस वीडियो को फैन काफी लाइक कर रहे हैं. ट्विंकल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. कपल के फैंस कमेंट बॉक्स में खूब कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शंस दे रहे हैं. किसी ने नमस्ते लंदन।।। लिखा है और एक और फैन ने उन्हें फैबुलस कहा.
कपल के चाहने वालों ने वॉव, दैट्स ग्रेट, औसम पिक लिखकर कमेंट किये हैं. अनेक फैंस ने ट्विंकल के इस वीडियो पर रेड हार्ट, फायर और हार्ट आईज़ वाले इमोटिकॉन बनाकर सेंड किये हैं .