आ गई अकीरा… एक्शन अवतार में सोनाक्षी सिन्हा (देखें वीडियो)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जमकर लोगों की पिटाई और पंच पर पंच लगा रही हैं सोनाक्षी सिन्हा अपनी नई फिल्म अकीरा में. एक्शन पैक्ड फिल्म अकीरा में सोनाक्षी का राउड़ी अंदाज़ देखकर आप दंग रह जाएंगे. सोनाक्षी ने फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन किया है. अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में एक्टिंग का जौहर दिखाते नज़र आएंगे. अनुराग एक करप्ट पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं, जबकि अकीरा यानी सोनाक्षी भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ़ लड़ती नज़र आएंगी.
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी सोनाक्षी ने एक्शन का दम दिखाया. कोंकना सेन शर्मा भी अहम् रोल में नज़र आ रही हैं. फिल्म का निर्देशन ए.आर मुरुगदास ने किया है.अकीरा 2 सितंबर को रिलीज़ होगी. देखिए फिल्म का ट्रेलर लॉन्च.
https://youtu.be/2n0WJtgAxHY
https://youtu.be/QsCkty3mpg0