Close

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन घायल हो गए थे, तीन महीने के लिए चली गई थी आंखों की रोशनी- एक्टर ने किया खुलासा (Ajay Devgn Revealed Was Injured During Rohit Shetty Singham Again Shooting Lost Vision For 3 Months)

फिल्म मेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' (Big Boss) के सेट पर पहुंचे थे. बातचीत के दौरान अजय देवगन ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के वक्त उनकी आंख में चोट लग गई थी और 3 महीने के लिए उनकी आंखों की रोशनी (Eye Vision) चली गई थी.

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की सुपरहिट जोड़ी 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के घर पहुंची थी. वहां पर रियलिटी शो के होस्ट सलमान खान ने अजय से उनकी आंखों पर चोट लगने की वजह पूछी.

लेकिन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग के दौरान अजय देवगन घायल हो गए थे.

फिर बिग बॉस के होस्ट सलमान खान कहते हैं- अजय देवगन ने उन्हें एक शॉट दिखाया था, जिसमें शॉट के दौरान उनसे गलती हो गई थी. शॉट करते समय एक आदमी छड़ी लेकर उन्हें पीटने आया, लेकिन टाइमिंग सही न होने की वजह से छड़ी सीधा उसकी आंख में लग गई.

सलमान की बात को आगे बढ़ाते हुए सिंघम एक्टर अजय देवगन ने बताया कि 2-3 महीने के लिए उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. उन्हें आंख की छोटी सी सर्जरी भी करानी पड़ी.

सुपर स्टार ने अजय देवगन को एप्रिशिएट करते हुए कि अगर एक्शन करते समय ऐसा तो होता ही रहता है. आजकल इतनी सुविधाएं हो गई है कि आज के एक्टर्स के लिए एक्शन फिर भी काफी आसान हो गया है.

Share this article