Close

अजय और काजोल ने इस तरह किया न्यू ईयर का स्वागत, देखें पिक्स (Ajay Devgn-Kajol’s Family Getaway To Maldives For New Year)

मालदीव्स (Maldives) फिल्म स्टार्स का फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेश (Holiday Destination) है. यहां बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) का तांता लगा रहता है. अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट (New Year Celebrate) करने मालदीव्स गए थे. दोनों ने ट्रिप की बहुत-सी पिक्स शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि दोनों ने वहां ख़ूब मस्ती की. स्टार कपल ने अपने बच्चों न्यासा, युग और कुछ दोस्तों के साथ मालदीव्स में जमकर वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया. Ajay Devgn-Kajol's Family Ajay Devgn काजोल ने सोशल मीडिया पर पिक्चर पोस्ट करते समय बहुत-से अच्छे कैप्शन्स भी दिए. अपने बेटे के साथ पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, सन में सन के साथ मस्ती करते हुए. Kajol with Family अजय ने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उनके सनग्लासेज़ में युग का रिफ्लेक्शन दिख रहा है. उसका कैप्शन देते हुए अजय ने लिखा, ''सन इन माय आइज़'' यानी मेरा बेटा मेरी आंखों में. Ajay Devgn बेटी के लिए अजय और काजोल ने और ख़ूबसूरत शब्दों का इस्तेमाल किया और दिल को छू जानेवाले मैसेज दिए. अजय ने न्यासा के साथ एक पिक्चर शेयर करते हुए सभी को न्यू ईयर विश किया और उसका कैप्शन दिया, ''रोशनी बहुत खूबसूरत है, लेकिन मेरी बेटी के आगे हर चमक फीकी है. 2019 की शुभकामनाएं और मुझे यकीन है कि आपके लिए भी आपकी बेटी सबसे अनमोल होगी.'' Ajay Devgn With Family काजोल ने भी न्यासा की स्विम सूट में बोट पर ढलते सूरज के साथ पिक शेयर की. इस पिक्चर को देखकर कयास लगाया जा रहा है कि काजोल अपनी बेटी को फिल्मों में लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. Ajay Devgn-Kajol's Family एक और फनी पिक...  Kajol ये भी पढ़ेंः 2.0 की एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने की सगाई, देखें पिक (2.0 Actress Amy Jackson Gets Engaged To Beau George Panayiotou)  

Share this article