बॉलीवुड के पॉप्युलर कपल अजय देवगन और काजोल के बेटी न्यासा देवगन हाल ही में अपने दोस्तों के साथ स्पेन में छुट्टियां बिता रही हैं. इससे पहले वे एक्टर अर्जुन रामपाल की बेटी मिहिका रामपाल और अन्य कुछ फ्रेंड्स के साथ लंदन के एक क्लब में पार्टी करती हुई दिखाई दीं. और अब न्यासा देवगन बाकि स्टार किड्स के साथ स्पेनिश वेकेशन पर निकली हुई हैं.
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन और काजोल के बेटी न्यासा देवगन बाकी स्टार किड्स के साथ स्पेन टूर पर निकली हुई हैं. इन सभी स्टार किड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि हायर स्टडी कर रही न्यासा देवगन इन दिनों स्पेन वेकेशन पर है. न्यासा के साथ-साथ उनके सोशलाइट ओरहन अवतरमणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पे वेकेशन की काफी तस्वीरं शेयर की हैं. इन तस्वीरों में न्यासा देवगन भी दोस्तों के साथ पोज़ देती हुई नज़र आ रही है.
स्पेन वेकेशन की इन फोटोज में न्यासा देवगन बहुत ही प्यारी लग रही है. ड्रमेटिक स्लीव्स वाले वाइट कलर के टॉप के साथ न्यासा ने बेज कलर की स्कर्ट पहनी हुई है.बालों को ओपन रखा है. एक फोटो में स्टार किड्स अपने दोस्तों के साथ बातों में व्यस्त दिख रही हैं.
एक और तस्वीर में न्यासा ने अपने फ्रेंड के गले बाहें डाली हुई हैं और बहुत खुशी के साथ कैमरे के सामने पोज़ देती हुई देख रही हैं.
न्यासा देवगन के साथ वेकेशन वाली इन तस्वीरों को उनके दोस्त ओरहान ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "स्पेन में डब्ल्यू/ओ एस".
इन तस्वीरों को शेयर करने के बाद तो जैसे न्यासा और ओरहन के दोस्तों ने कमेंट करने शुरू कर दिए. न्यासा ने भी इन तस्वीरों पर कमेंट किया है कि नहीं क्योंकि सेविंग नहीं हैं.
न्यासा और ओरहान की स्पेन वेकेशन की इन तस्वीरों पर बनिता संधू, सिंगर कनिका कपूर और जावेद जाफरी की बेटी ने भी कमेंट किए हैं.