अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) अपने दमदार अंदाज में 'रेड' (RAID) मारने के लिए देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं अजय की फिल्म रेड की, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे इनकम टैक्स ऑफिसर की है, जो ब्लैकमनी के सख्त ख़िलाफ है. इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हुई है और इसकी कहानी साल 1981 में लखनऊ में पड़े एक हाई प्रोफाइल छापे की सच्ची घटना पर आधारित है.
बिना वर्दी के दिखा अजय का दम
वैसे तो अजय देवगन कई फिल्मों में पुलिस और आर्मी ऑफिसर के रोल में नज़र आ चुके हैं लेकिन फिल्म रेड में अजय एक ऐसे हीरो के रोल में हो जो बिना किसी वर्दी के ही अपना दम दिखाता है. इसलिए इस फिल्म के टाइटल की पंचलाइन भी बेहद दिलचस्प रखी गई है और वो ये कि Heros Don’t Always Come in Uniform यानी हीरो हमेशा यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आते.
सच्ची घटना पर आधारित है रेड
फिल्म रेड 1981 में लखनऊ में पड़े एक हाई प्रोफाइल छापे की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक निडर इंडियन रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) का ऑफिसर अमय पटनायक यानी अजय देवगन, सांसद रामेश्वर सिंह ऊर्फ राजाजी सिंह का किरदार निभा रहे सौरभ शुक्ला के यहां अपनी पूरी टीम के साथ छापा मारता है. इस पूरे घटनाक्रम में ऑफिसर अमय की पत्नी नीता पटनायक का किरदार निभा रही इलियाना डीक्रूज अपने पति का पूरा सपोर्ट करती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 1981 में मारे गए इस हाइप्रोफाइल छापे में करीब 18 घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई चली थी और 45 लोग सिर्फ नोटों को गिनने के लिए लगाए गए थे.
दमदार है स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स
इस फिल्म को निर्देशक राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जबकि इसकी कहानी रितेश शाह ने लिखी है. बता दें कि पिंक और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए तारीफ बटोर चुके रितेश ने इस फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग पर काफी मेहनत की है. इंटरवल से पहले फिल्म आपको मज़ेदार लग सकती है जबकि सेकेंड हाफ में इसकी कहानी और भी रोमांचक हो जाती है. अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों ने काफी बढ़ियां एक्टिंग की है. इसलिए वीकेंड पर अगर आप कुछ रोमांचक थ्रिलर देखने का मूड़ बना रहे हैं तो 2 घंटे 8 मिनट की यह फिल्म आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है.
रेटिंग- 3.5/5
Link Copied