पिछले काफी समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की अनसीन फोटोज वायरल हो रही है.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में से एक हैं. लेकिन कुछ महीनों से इंटरनेट पर उनके तलाक की अफवाहें चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
कई रिपोर्ट्स ये कह रहे हैं कि दोनों की राहें अलग हो गई हैं, लेकिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अपने परिवार की गरिमा को बनाए रखते हुए अभी तक इस बारे में चुप्पी साध रखी है. जबकि सोशल मीडिया पर लगातार अभिषेक और ऐश्वर्या के अलगाव की खबरें आ रही हैं.
फिलहाल इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय की मेहंदी सेरेमनी की अनसीन फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पावर कपल 20 अप्रैल, 2007 में एक प्राइवेट लेकिन ग्रैंड सेरेमनी के दौरान शादी के बंधन में बंधा था.
ऑनलाइन वायरल हुई प्रीवेडिंग फेस्टिविटीज की इन थ्रोबैक फोटोज में पीएस 2 एक्ट्रेस पिंक कलर के आउटफिट और साथ में फ्लोरल ज्वेलरी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस की चमकती हुई स्माइल और हैप्पी फेस उनकी खुशी का इजहार कर रहा है.
बहुत से फैंस को ये तस्वीरें पसंद आ रही हैं, जबकि कुछ नेटिजेंस फोटोज की खराब क्वालिटी पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- उनके पास अपनी शादी के फोटो अच्छी क्वालिटी के क्यों नहीं हैं, मैंने जितनी भी फोटो देखी हैं वो सब धुंधली है.
एक और ने लिखा- ये बहुत निजी फंक्शन है और बहुत समय पहले का है. हो सकता है किसी गेस्ट ने ये तस्वीरें ली हों.