Close

सलमान खान के साथ कैमरे के लिए पोज करती दिखीं ऐश्वर्या राय, जानें अनंत-राधिका की शादी से वायरल हुई इस तस्वीर की सच्चाई (Aishwarya Rai was Seen Posing for Camera with Salman Khan, Know the Truth of This Picture Which Goes Viral From Anant-Radhika’s Wedding)

एक ऐसा दौर था जब बॉलीवुड की गलियारों में सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की प्रेम कहानी की चर्चा खूब मशहूर हुआ करती थी. भले ही सलमान और ऐश्वर्या के रास्ते सालों पहले एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, लेकिन आज भी फैन्स दोनों को साथ देखने की ख्वाहिश रखते हैं. अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी पर फैन्स के इस सपने को पूरा होते हुए भी देखा गया. जी हां, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों पपाराजी कैमरे के लिए एकसाथ पोज देते हुए नजर आए. इस दौरान ऐश्वर्या सलमान खान का हाथ थामे हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि अर्पिता खान शर्मा भी उनके बगल में खड़ी हैं.

इससे पहले कि आप इस तस्वीर को देखकर खुशी से झूम उठें, आपको इसकी सच्चाई जान लेनी चाहिए. जी हां, सलमान खान और ऐश्वर्या राय की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वो पूरी तरह से फेक है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) की मदद बनाया गया है. इस तस्वीर को देखकर किसी की भी आंखें धोखा खा सकती हैं, क्योंकि यह दिखने में एकदम असली लग रही है. यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, फैन्स बोले- ‘लगता है तलाक हो गया’ (Aishwarya Rai Bachchan Arrived with Daughter Aaradhya at Anant-Radhika’s Blessing Ceremony, Fans Said – ‘Looks Like a Divorce Has Taken Place’)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनंत-राधिका की शादी में सलमान खान और अर्पिता खान के साथ ऐश्वर्या राय भी खड़ी नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं ऐश्वर्या राय सलमान खान का हाथ थामे हुए पपाराजी कैमरे लिए पोज भी कर रही हैं. सलमान और ऐश्वर्या को साथ देखकर उनके फैन्स खुशी से फूले नहीं समा रहे थे, लेकिन इसकी सच्चाई जानकर वो उदास हो गए.

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश के दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिला. इस शादी में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए. इनमें बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन भी शामिल थीं. सलमान ने जहां अपनी बहन अर्पिता के साथ इवेंट में शिरकत किया, तो वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ इस ग्रैंड वेडिंग में नजर आईं.

शादी समारोह में एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता नंदा, अभिषेक बच्चन, निखिल नंदा, नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा ने एक साथ एंट्री ली तो वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या और आराध्या अलग से इस इवेंट में पहुंचीं. बच्चन फैमिली की एंट्री के घंटों बाद आराध्या के साथ ऐश्वर्या की एंट्री देखकर यह चर्चा फिर से होने लगी कि ऐश्वर्या की पति अभिषेक के साथ तलाक की अफवाहें सच हैं. यह भी पढ़ें: ना तो ससुराल वालों संग एंट्री, न ही फोटो सेशन… अंबानी की शादी में बेटी के साथ अकेले पहुंचीं ऐश्वर्या राय, फिर तेज हुई बच्चन परिवार संग अनबन की खबरें (Aishwarya Rai Attends Function Alone Amidst Breakup Rumours With Abhishek Bachchan, Couple’s Divorce Rumours Spark Again)

गौरतलब है कि भले ही ऐश्वर्या और आराध्या ने अलग से इस इवेंट में एंट्री ली, लेकिन इस इवेंट की इनसाइड तस्वीरों में ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन के साथ भी देखा गया, जिसके बाद फैन्स ने थोड़ी राहत की सांस ली. हालांकि अगले दिन आशीर्वाद सेरेमनी में फिर से ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेली पहुंचीं, जिसके बाद ज्यादातर फैंस यही कह रहे हैं कि लगता है दोनों का तलाक हो गया है.

Share this article