Close

‘गदर’ में सकीना के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद थीं ऐश्वर्या राय, ऐसे मिली अमीषा पटेल को यह फिल्म (Aishwarya Rai was Makers’ First Choice for Role of Sakina in ‘Gadar’, This is How Ameesha Patel got This Film)

सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. कामयाबी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए यह फिल्म इस साल की हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल की जोड़ी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. सनी देओल ने फिल्म में तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाया है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 'गदर' में सकीना के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं, फिर कैसे अमीषा पटेल को यह फिल्म मिली, आइए जानते हैं.

वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं जो स्क्रिप्ट सुनने के बाद फिल्म करने से इनकार कर देते हैं, फिर जब वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है, तब उन्हें अपने इनकार पर पछतावा होता है. वहीं जब साल 2001 में अनिल शर्मा 'गदर' लेकर आए थे, जिसे काफी पसंद किया गया था. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए सबसे पहली पसंद ऐश्वर्या राय थीं, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल ने किया सालों बाद बड़ा खुलासा, ‘कहो ना प्यार है’ से करीना कपूर को बाहर निकालने की बताई असली वजह (Ameesha Patel made a big Disclosure after Years, Revelad real reason behind Kareena Kapoor’s Eviction from ‘Kaho Naa Pyaar Hai’)

अपने एक हालिया इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया कि 'गदर' में सकीना के किरदार के लिए उनके दिमाग में कई एक्ट्रेसेस थीं, उन्होंने 2-3 अभिनेत्रियों को स्क्रिप्ट सुनाई थी, जिसमें से कुछ को स्क्रिप्ट पसंद भी आई थी. उन अभिनेत्रियों में काजोल और ऐश्वर्या राय शामिल थीं, लेकिन दोनों ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह का खुलासा डायरेक्टर ने नहीं किया.

अनिल ने बताया कि एक एक्ट्रेस से बात हुई थी, जो सकीना के किरदार के लिए तैयार हो गई थीं, लेकिन वो फीस ज्यादा चार्ज कर रही थीं. डायरेक्ट की मानें तो फिल्म का बजट काफी टाइट था, ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने उन्हें अमरीश पुरी और हीरोइन में से किसी एक को चुनने के लिए कहा था.

ऐसे में डायरेक्टर ने डिसाइड किया कि वो फिल्म के लिए कोई नई हीरोइन कास्ट कर लेंगे, लेकिन अमरीश पुरी के बिना फिल्म नहीं बन सकती थी, क्योंकि उन्हें अशरफ अली के किरदार के लिए हर हाल में अमरीश पुरी चाहिए थे. इस तरह से ऐश्वर्या की जगह 'गदर' में सकीना के किरदार के लिए अमीषा पटेल को साइन किया गया. यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल ने शाहरुख और सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जब काम करने से किया इनकार, जानें क्या थी वजह (When Ameesha Patel Refused to Work in These Blockbuster Films of Shahrukh and Salman Khan, Know What was the Reason)

बहरहाल, फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की बात करें तो फिल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने 75 करोड़ की कमाई की थी, जबकि 'गदर 2' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज़ हुई है और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 685 करोड़ की कमाई कर ली है. यह फिल्म के पहले पार्ट के आगे की कहानी दिखाती है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article