Close

मुंबई एयरपोर्ट पर बार-बार बेटी आराध्या बच्चन को पकड़ने पर ट्रोल हुई ऐश्वर्या राय बच्चन, फैंस बोले- वो टीनएजर है, कोई बच्ची नहीं (Aishwarya Rai Trolled For Holding Daughter Aaradhya’s Hand At Mumbai Airport, Fans Ask- She is A Teenager Not Baby)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बिना न्यू ईयर सेलिब्रेशन (New Year Celebration) पर निकली ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya bachchan) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान ऐश्वर्या राय बार-बार आराध्या बच्चन का हाथ पकड़ती हुई नज़र आईं,. ऐश्वर्या की इस आदत से परेशान नेटिजेंस एक बार फिर से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं.

पिछले कई महीनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के सेपरेशन की खबरें सोशल मीडिया की हेडलाइन बनी हुई है. कपल के फैंस को भी ऐसा लग रहा है कि उनकी शादीशुदा में कुछ तो गड़बड़ है. लेकिन पिछले सप्ताह धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में ऐश्वर्या और अभिषेक को एक साथ देखकर फैंस के मुंह पर ताला लग गया.

हालांकि फंक्शन में कपल अलग अलग गाड़ी से स्कूल पहुंचा था. और फंक्शन अटेंड करने के बाद ऐश्वर्या बेटी आराध्या को लेकर अपनी गाड़ी में चली गई.आज भी ऐश्वर्या राय से जुड़ी एक और खबर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

हाल ही में ऐश्वर्या राय को आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. नेटिजेंस ये अनुमान लगा रहे है कि ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या को लेकर नया साल का जश्न मनाने के लिए रवाना हो गई हैं.अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान ऐश्वर्या राय और आराध्या ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.

ऐश्वर्या राय ने मीडिया को पोज भी दिए. लेकिन हमेशा की तरह नेटिजेंस ने ऐश्वर्या राय को इंटरनेट करना शुरू कर दिया है. इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में ऐश्वर्या राय आराध्या को बार बार पकड़ने की कोशिश कर रही हैं.

ऐसा लग रहा है जैसे ऐश्वर्या छोटे बच्चे को संभाल रही हैं. एक्ट्रेस की इस हरकत से चिढ़े नेटिजेंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Share this article