समय बीतता जाता है, लेकिन यादें हमारे दिल में रह जाती हैं. आज 19 मार्च को ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के दिवंगत पिता कृष्णराज (Late Father Krishanraj Rai) राय की 8वीं पुण्यतिथि (8th Death Anniversary) है. इस अवसर पर एक्ट्रेस ने बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

स्वर्गीय पिता कृष्णराज राय की 8वीं डेथ एनिवर्सरी के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने बेटी आराध्या बच्चन के साथ उन्हें याद किया. अपने पिता को याद करते ऐश्वर्या राय ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं.

शेयर की गईं फोटोज की सीरीज में से पहली फोटो ऐश्वर्या राय के पिता स्वर्गीय कृष्णराज राय की है. फोटोफ्रेम वाली इस तस्वीर पर फूलों और चंदन की माला चढ़ी हुई है. दूसरी फोटो में एक्ट्रेस की बेटी आराध्या बच्चन ने अपने दिवंगत नानाजी की तस्वीर पर सिर झुकाते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

तीसरी फोटो में ऐश्वर्या राय भी सिर झुकाकर अपने दिवंगत पिता को याद कर रही हैं इन तस्वीरों में मां-बेटी की जोड़ी व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही है.

इन फोटोज के साथ ऐश ने कैप्शन में पहले तो एक्ट्रेस ने स्पार्क और दोनों हाथ जोड़े हुए वाले इमोजी बनाए हैं. फिर लिखा है- आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी प्यारे डैडी-अज्जा (हार्ट, रेड हार्ट दिल, स्टार और नज़र न लगने वाले इमोजी बनाए हैं). हमेशा आपके प्यार भरे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.

कृष्णराज राय का कैंसर से लंबी लड़ाई लड़ने के कारण निधन हो गया था. वे अपने पिता के बेहद करीब थीं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे है. और इस फोटोज पर अपना प्यार लुटा रहे हैं