Viral Pics: दुबई वालों को एेश ने किया सम्मोहित (Aishwarya Rai ‘Blue’ the Internet’s Mind With Her Gown)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
पिछले दो दशकों के दर्शकों के दिलों पर राज़ करनेवाली हुस्न की मल्लिका एेश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का जादू अभी भी सिर पर कर बोलता है. आज भी लोग उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं, तभी तो एेश जब भी कुछ कहती हैं या करती है, इंटरनेट पर आग लग जाती है. हाल में दुबई में एक स्टोर के इनॉग्रेशन के समय एेश ने रॉयल ब्लू कलर का सिन्ड्रेरा गाउन पहना था. एेश का यह लुक लोगों को बहुत पसंद आया, तभी तो उसके पिक्स इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं.
ब्लू गाउन के साथ एेश में ब्लू स्मोकी आईमेकअप व न्यूड लिपस्टिक लगाई थी. उन्होंने बालों को खुला छोड़ दिया. देखिए उनके ब्यूटीफुल लुक्स के शानदार पिक्स.
नीले गाउन से गजब की ख़ूबसूरत लग रही हैं एेशऑटोग्राफ देतीं एेश फैन्स का अभिवादन करतीं एेश
इन्होंने दिया है एेश को यह कमाल का लुक
ये भी पढ़ेंः मूवी रिव्यू..तीन मूवी...तीन रंग
[amazon_link asins='B01EOI7TF2,B0788XK17R,B075ZZRX86,B074CGH6X8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='7f5a0fc4-f820-11e7-a4e8-653387d46a88']
: