बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की पोती और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का 16 नवंबर, मंगलवार को जन्मदिन है. बॉलीवुड कपल बेटी आराध्या का 10वां जन्मदिन सेलेब्रेट करने के लिए बीच के देश मालदीव्स रवाना हो चुके है. बीते शनिवार (13 नवंबर) को अभिषेक और ऐश्वर्या को मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी आराध्या के साथ स्पॉट हुए.
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन का 16 नवंबर को 10वां बर्थडे हैं. बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कपल मालदीव्स पहुंच चुका है. मालदीव्स के जिस लग्ज़ीरियस होटल में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन रुके हैं. उसकी कीमत ही 10 लाख रुपए प्रति रात है.
बीते शनिवार मुंबई एयरपोर्ट पर जूनियर बच्चन ब्लू कलर की हूडी और जॉगर पहने हुए नज़र आए. जबकि ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक ड्रेस पहने हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई.
कपल की बेटी आराध्या पिंक कलर की स्वेटशर्ट के साथ मैचिंग के शू पहने हुए नज़र आई. पूरी बच्चन फैमिली COVID-19 के संक्रमण से बचाव के चलते फेस मास्क पहने हुए दिखाई दिए.
ऐश्वर्या राय जिस रिसोर्ट में रुकी हैं, उस रिसोर्ट की खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'सन... ब्रीज़ और पैराडाइस"
![Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/2-4-446x800.jpg)
मालदीव्स पहुँचने के बाद सेलिब्रिटी कपल ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन कपल ने अपनी तस्वीरें शेयर करने की बजाय रिसोर्ट के खूबसूरत लोकेशन की कुछ झलकियां शेयर की हैं.
![Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/3jpg-1-447x800.jpg)
14 नवंबर, 2021 को जूनियर अभिषेक बच्चन ने बीच से एक खूबूसरत तस्वीर शेयर की. यह खूबसूरत तस्वीर सुबह के समय कॉफी पीते हुए की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जूनियर बच्चन ने कैप्शन लिखा, "कप के साथ खूबसूरत दृश्य"
![Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/4jpg.jpg)
अभिषेक ने एक और तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें समंदर की तस्वीर दिखाई दे रही है. और बीच पर फर्नीचर का सेट रखा हुआ है.
![Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/article-20211131811070540025000-451x800.jpg)