पिछले काफी समय से इंटरनेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के अलगाव Aishwarya And Abhishek Bachchan divorce rumours) की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. कई इवेंट्स और फैमिली फंक्शन में दोनों के एक साथ न दिखने की वजह से इन खबरों को और हवा मिली. हालांकि बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या दोनों ने ही इस मुद्दे पर कभी कोई बात नहीं की. लेकिन अब लगता है दोनों के बीच सारे मतभेद खत्म हो गए हैं. पिछले दिनों दोनों एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुए थे और अब एक बार फिर दोनों एक साथ स्पॉट हुए हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
जी हां तलाक की अफवाहों के बीच बीते दिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को साथ में देखा गया. इस बार दोनों के साथ बिग बी अमिताभ बच्चन भी नजर आए. ऐश और अभिषेक को एकसाथ देखकर उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं.
मौका था अभिषेक- ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन के स्कूल धीरूभाई अंबानी के एनवल फंक्शन का, जिसमें वो परफॉर्म करनेवाली थीं. ऐसे में बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए अभिषेक- ऐश्वर्या तो पहुंचे थे, दादा अमिताभ बच्चन भी एनवल फंक्शन में नजर आए. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन गाड़ी से उतरते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे अरसे बाद ससुर अमिताभ बच्चन के साथ दिखीं. वीडियो में वो अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करती भी नजर आ रही हैं. वहीं, वो अपने ससुर का हाथ पकड़कर उन्हें ले जाती भी दिखाई पड़ रही हैं.
अभिषेक के साथ भी ऐश्वर्या की खूबसूरत बॉन्डिंग दिखी. दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए, वहीं अभिषेक, ऐश्वर्या की केयर करते भी दिखे. दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश लग रहे थे. इन तीनों की ये एक फ्रेम वाली तस्वीर देखकर फैंस खुश हो गए हैं और दोनों के बीच सुलह के कयास लगा रहे हैं. नेटिजंस का कहना है कि दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं और दोनों के रिश्ते एक अच्छे मोड़ पर है. हालांकि पोती के एनवल फंक्शन से दादी जया बच्चन को गायब देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वही ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच झगड़े की जड़ हैं.
बता दें कि लंबे समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों के तलाक की खबरें ज्यादा सुर्खियों में तब आईं, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री की थी, जबकि अभिषेक बच्चन अपनी फैमिली के साथ अलग से आए थे. लेकिन तलाक की अफवाहों के बीच साथ नजर आकर अब दोनों ने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.