सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केे एल राहुल की शादी 23 जनवरी को होने वाली है. साथ ही ये भी सुनने में आ रहा है कि लवबर्ड की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में होंगी. सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है, लेकिन शादी से पहले ही एक्टर के खंडाला फार्महाउस के डेकोरेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
मीडिया से मिली ख़बरों के अनुसार एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया और क्रिकेटर केएल की शादी आगामी सोमवार यानि 23 जनवरी को शादी के बंधने जा रहे हैं. लेकिन शादी से पहले ही सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस के डेकोरेशन का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
सोशल मीडिया पर पैपराज़ी अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. ये वीडियो सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस का है.
शादी के फार्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. फार्म हाउस में एक बड़ा पंडाल बनाया गया है.
पंडाल को गोल्डन और वाइट कलर से डेकोरेट किया गया. पंडाल के आसपास लोग उसे सजाने का काम कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले काफी समय से अथियाऔर राहुल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन कभी भी कपल ने पब्लिकली अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा.
लेकिन अथिया को केे एल राहुल का मैच में सपोर्ट करते हुए अक्सर देखा जाता था.कई बार तो अथिया राहुल के साथ फन टाइम स्पेंड करती हुई देखी गई.