Link Copied
Adorable! ईशा देओल की सरप्राइज़ गोद भराई पार्टी को मॉडर्न टच दिया बहन अहाना ने! (Ahana Deol Throws A Surprise Baby Shower For Sister Esha Deol)
सिंधी रस्मों के मुताबिक़ मॉमी टु बी ईशा देओल की गोद भराई के बाद इस फंक्शन को मॉडर्न टच दिया ईशा की छोटी बहन अहाना देओल ने. अहाना ने ईशा के लिए एक सरप्राइज़ पार्टी प्लान की, जिसकी थीम उन्होंने रेट्रो रखी. 70s से लेकर 90s तक के म्यूज़िक को प्ले किया गया. लेवेंडर फ्लोरल थीम के साथ ये पार्टी वाक़ई लाजवाब थी.
ईशा और उनके पति भरत तख्तानी ने केक भी कट किया.
इस पार्टी को और भी इंस्ट्रेस्टिंग बनाने के लिए अहाना ने गेम्स भी रखे थे. देखिए कैसे भरत रस्साकशी का मज़ा ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी …और मुझे मोहब्बत हो गई… देखें वीडियो
अहाना ने ये सरप्राइज़ पार्टी इसलिए रखी, क्योंकि जब अहाना प्रेग्नेंट थीं, तब ईशा ने भी अहाना के लिए सरप्राइज़ बेबी शॉवर पार्टी रखी थी. देखें ये क्यूट पिक्चर्स.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी… हां, सपने पूरे होते हैं…! देखें वीडियो