बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर ज़ोया अख्तर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द आर्चीज’ का ऐलान किया है. बताया जा रहा है कि ज़ोया आर्ची कॉमिक्स की तर्ज पर यह फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका स्क्रीनशॉट बकायदा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस फिल्म की घोषणा के साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि ज़ोया अख्तर की इस फिल्म से अगस्त्य नंदा, सुहाना खान और खुशी कपूर डेब्यू करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन के नाती और शाहरुख खान की बेटी इस फिल्म में पर्दे पर रोमांस करते नज़र आएंगे.
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में ज़ोया अख्तर ने फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन ऐसी खबरें ज़ोरों पर हैं कि सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर फिल्म में लीड रोल में होंगे. इसी फिल्म से तीनों बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे, लेकिन इस खबर को लेकर अभी तक ज़ोया की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है और न ही स्टार किड्स की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन आया है. यह भी पढ़ें: चर्चा में है बिग बी के फैमिली फोटो में दिख रही बैल की पेंटिंग, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप (The Painting Of The Bull Seen In Big B’s Family Photo Is In Discussion, You Will Be Stunned To Know The Price)
दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें वायरल हो रही हैं कि ज़ोया अख्तर अपनी फिल्म से इन स्टार किड्स को लॉन्च करने के मूड़ में हैं. हालांकि ज़ोया ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह ज़रूर बताया है कि फिल्म टीनएज दोस्तों की कहानी पर आधारित होगी, जिसमें चार दोस्तों में लव ट्राएंगल को दिखाया जाएगा. ज़ोया के सोशल मीडिया पोस्ट को देखने के बाद फैन्स आर्ची गैंग के इस देसी वर्जन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट के लिए ज़ोया ने रीमा कागती के साथ हाथ मिलाया है.
ज़ोया अख्तर ने जैसे ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट के ज़रिए अपनी फिल्म ‘द आर्चीज’ की घोषणा की, उन्हें बधाइयां मिलने लगीं. कई सेलेबेस ने कमेंट करके इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता दिखाई है. सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण जैसे कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी है. ज़ोया ने भी अपने एक बयान में कहा था कि आर्ची कॉमिक्स उनके बचपन और टीनएज का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, इस कॉमिक्स के कैरेक्टर्स को विश्व भर में लोगों का प्यार मिला. यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के 52 साल, बिग बी ने फोटो शेयर कर याद किया गुज़रा ज़माना (52 years of Amitabh Bachchan’s first film ‘Saat Hindustani’, Big B Remember Those Days by Sharing a Photo)
गौरतलब है कि सुहाना खान अपने पापा शाहरुख खान की तरह ही फिल्मी दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं. हिरोइन बनने के अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए सुहाना न्यूयॉर्क में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं. कुछ शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग कर चुकीं सुहाना ने 2018 में मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था. सोशल मीडिया पर भी सुहाना खान काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर वो अपनी ग्लैमरस फोटोज़ को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. बहरहाल, बिग बी के नाती और किंग खान की बेटी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखने के लिए फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं.