Close

‘अगर आप 8 साल पहले मेरी लाइफ में नहीं आते, तो 8 साल बाद ये दोनों कार्टून कैसे आते?’ आयुष शर्मा ने इस ख़ास अंदाज़ में पत्नी अर्पिता को किया एनीवर्सरी पर विश… बच्चों संग मालदीव में हॉलिडे मना रहा है कपल… (‘Agar Aap 8 Saal Pehle Meri Life Main Nahi Aate, Toh 8 Saal Baad Yeh Dono Cartoon Kaise Aate?’ Aayush Sharma Wishes Wife Arpita Khan On 8th Wedding Anniversary)

आयुष शर्मा (Ayush Sharma) और सलमान खान (Salman khan) की बहन अर्पिता (Arpita khan) अपनी शादी की आठवीं सालगिरह (8th wedding anniversary) मना रहे हैं और इस मौक़े पर कपल (couple) दो दिन पहले ही मालदीव (Maldives) पहुंच चुका था. मालदीव में ही एंजॉय करते हुए आयुष शर्मा ने पत्नी अर्पिता को ख़ास अन्दाज़ में एनीवर्सरी विश किया. आयुष ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर दो पिक्चर्स (pictures) शेयर की हैं. पहली तस्वीर में अर्पिता पीछे से आयुष को हग करती दिख रही हैं और वो कैमरे में स्माइल कर रही हैं, वहीं आयुष भी स्माइल कर रहे हैं और वो सामने की तरफ़ देख रहे हैं. आयुष शर्टलेस हैं और ऐसा लग रहा है ये बीच की तस्वीर है.

दूसरी तस्वीर में हैप्पी फ़ैमिली नज़र आ रही है जिसमें आयुष और अर्पिता के साथ उनके दोनों बच्चे भी हैं. आयुष ने कैप्शन में लिखा है- अगर आप 8 साल पहले मेरी लाइफ में नहीं आते, तो 8 साल बाद ये दोनों कार्टून कैसे आते?हैप्पी बर्थडे टु अस माय लव, मतलब हैप्पी एनिवर्सरी अर्पिता खान शर्मा. मेरे बुरे सेंस ऑफ ह्यूमर से बचे रहने के 8 साल... भगवान करे आप इससे कभी बीमार न हों... लव यू.

आयुष को इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. वहीं अर्पिता ने भी ये पिक्चर्स शेयर करते हुए आयुष की पोस्ट का जवाब दिया है और लिखा है- हैप्पी 8वीं एनिवर्सरी माय लव. यह एक अद्भुत सफ़र रहा है जिसमें ढेर सारी भावनाओं, आश्चर्य, झटकों, खुशी, प्यार, हंसी और आंसू रहे हैं. मुझे हमारे पागलपन को प्यार है और इसे किसी अन्य तरीके से या इससे अलग कुछ नहीं चाहती. आयुष शर्मा, मैं आज और हमेशा के लिए तुमसे प्यार करती हूं. आयुष ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है- लव यू बेबी.

आयुष और अर्पिता की शादी साल 2014 में हुई थी. दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. साल 2016 में उन्होंने अपने पहले बेटे आहिल शर्मा को वेल्कम किया और साल 2019 में बेटी आयात उनकी ज़िंदगी में आई.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/