
बड़े अच्छे लगते हैं 2 फेम राम नकुल मेहता किसी परिचय के मोहताज़ नहीं. वे जितने बढ़िया अभिनेता हैं, उतने ही प्यारे बेटे, पति और पिता भी हैं. अपनों के साथ ख़ुशनुमा लम्हों की तस्वीरें वे अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. गोवा की मेमोरेबल ट्रिप उनमें से ही एक हैं. जहां पानी में मस्ती है, रात की चमकीली रोशनी में फायर कैंप के साथ गाना-बजाना भी है. बेटे सूफी के साथ शरारतें हैं, तो पत्नी जानकी और पिता प्रताप के साथ भी कुछ कम मौज-मस्ती नहीं है.
नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार-दोस्तों के साथ बिताए गए हसीन पलों को साझा किया. अपनों के साथ स्विमिंग पूल पर बीयर चियर्स करते हुए लम्हों को यादगार बना दिया.
अपनों के साथ प्यार का इज़हार तो कोई नुकल-जानकी पारेख से सीखें. कई तस्वीरें फिल्मी स्टाइल में जानदार अंदाज़ से क्लिक की गई हैं.
पत्नी जानकी के साथ प्यार भरे एहसास हो या फिर बेटे सूफी की मौज-मस्ती, नकुल ने हर ख़ूबसूरत लम्हों को कैमरे में क़ैद किया है. जिस पर फैंस ने भी लव इमोजी के साथ अपने प्यार भरे कमेंट्स किए. देखें नकुल की ख़ुशियों के रंग इन बोलती तस्वीरों के संग...














Photo Courtesy: Social Media
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.