श्रीदेवी के बाद अब बॉलीवुड की शम्मी आंटी ने कहा इस दुनिया को अलविदा ! (After Sridevi Veteran actress Shammi passes away )
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के शोक से उबर भी नहीं पाई थी कि एक और दिग्गज अदाकारा शम्मी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शम्मी को लोग प्यार से शम्मी आंटी कहकर बुलाते थे. खबरों के मुताबिक वो काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और सोमवार की रात करीब एक बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि छोटी उम्र से ही अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करनेवाली शम्मी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो छोटे पर्दे के कई शोज़ से भी जुड़ी रहीं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि 'शम्मी आंटी... एक बेहतरीन अदाकारा और पारिवारिक दोस्त अब हमारे बीच नहीं रहीं. लंबे समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी, उनके जाने का दुख है. धीरे-धीरे सभी जा रहे हैं'.
https://twitter.com/SrBachchan/status/970866272798875648
बता दें कि 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहनेवाली शम्मी आंटी और आशा पारेख में काफी गहरी दोस्ती थी और उनके आखिरी वक्त में आशा ही उनकी देखभाल कर रही थीं. इतना ही नहीं शम्मी, साधना, आशा पारेख, हेलन, सलमा खान और वहीदा रहमान की एक पूरी गैंग हुआ करती थी और वो अक्सर किसी ना किसी बहाने से एक-दूसरे से मिलती रहती थीं.
मेरी सहेली की पूरी टीम की ओर से इस दिग्गज अदाकारा को श्रद्धांजलि.यह भी पढ़ें: ऑस्कर 2018 में श्रीदेवी और शशि कपूर को दी गई श्रद्धांजलि !