Close

शाहरुख खान की शर्टलेस फोटोज के बाद अब फिल्म ‘पठान’ के सेट से लीक हुईं दीपिका पादुकोण की तस्वीरें, नियोन कलर की बिकिनी में वायरल हुईं एक्ट्रेस की खूबसूरत फोटोज (After Shah Rukh Khan’s Shirtless Photos, Deepika Padukone’s Leaked Bikini Pics From ‘Pathaan’ Sets, See Viral Photos)

फिल्म 'पठान' के सेट से किंग खान की शर्टलेस फोटोज वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. लीक हुईं इन तस्वीरों में दीपिका स्विमवियर पहने हुए दिखाई दे रही है. नियोन कलर के स्विम वियर में दीपिका बेहद खबसूरत लग रही हैं.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान हुए दीपिका पादुकोण की फिल्म  'पठान' 25 जनवरी, 2023  को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की शूटिंग स्पेन में चल रही है. हाल ही में 'पठान' के सेट से शाहरुख़ खान की शर्टलेस फोटोज लीक हुए थे और अब फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बिकिनी फोटोज फिल्म के सेट से लीक हो गईं हैं. नियोन कलर की बिकिनी पहने दीपिका पादुकोण की ये ये तस्वीरें सोशल मीडिया पे वायरल हो रही हैं.

फिल्म के सेट लीक हुई तस्वीरों के पहले सेट में दीपिका ब्लैक बिकिनी में टोंड  बॉडी फ्लॉन्ट करती हुए बेहद गॉर्जियस लग रही थी. अपने इस बिकिनी लुक को  कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सारोंग और कानों में लॉन्ग इयररिंग पहने हुए थे.

एक्ट्रेस की तस्वीरों को जो दूसरा सेट लीक हुआ है, उसमें दीपिका येलो मोनोकिनी में पोज़ देते हुए नज़र आ रही हैं.

इससे पहले हुए भी शाहरुख़ खान की शर्टलेस फिल्म के सेट से लीक हुईं थी. शाहरुख़ खान की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर अपना प्यार लुटाया था. भर-भरकर कॉम्पलिमेंट दिए थे.

किसी फैन ने हार्ट वाला इमोजी बनाकर अपना प्यार दिखाया, तो किसी ने फायर वाला इमोजी बनाकर कॉम्पलिमेंट दिया. एक फैन ने तो लिखा, 'किंग इस बैक...srk!'

Share this article