Close

अस्पताल से लौटने के बाद हिना खान ने की जमकर पार्टी, खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर लिखा- ‘अच्छा खाना, अच्छी वाइब्स और अच्छा माहौल’ (After Returning From Hospital, Hina Khan Had a Big Party, Shared Beautiful Pictures and Wrote – ‘Good Food, Good Vibes and Good Atmosphere’)

स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर (Stage 3 Breast Cancer) से जारी जंग के बीच चेहरे पर मुस्कान लिए, दर्द को सहते हुए हिना खान (Hina Khan) अपनी जिंदगी के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में अस्पताल से घर लौटने के बाद हिना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैन्स को अपनी सेहत का हाल बताया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो जमकर पार्टी करती और अपने फेवरेट फूड को एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस पार्टी की कई खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिन्हें देख फैन्स भी उन पर प्यार लुटा रहे हैं.

अस्पताल से घर लौटने के बाद एक्ट्रेस जमकर पार्टी कर रही हैं और अपनी लाइफ के हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस एक अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान अस्पताल से लौंटी घर, लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर बोलीं- ‘पिछले 15-20 दिन मेरे लिए सबसे कठिन रहे हैं’ (Hina Khan Returned Home From Hospital, Shared Latest Pictures and Said – ‘The Last 15-20 Days Have Been Most Difficult For Me’)

इन तस्वीरों के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा है- 'यह सब मिरर सेल्फी, अच्छा खाना, अच्छी वाइब्स, अच्छा माहौल, फॉर्च्यून कुकीज, थोड़ा ड्रेसअप और अंत में मेरे दिल के आकार की बूंदों को देखने से न चूकने के बारे में था. अच्छा और प्यारा लगा. कल रात के बारे में…'

हिना खान को तस्वीरों में मस्ती करते हुए देख फैन्स भी उन पर प्यार लुटा रहे हैं और उनके जल्द ही ठीक होने की कामना भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'आप बस जल्दी से ठीक हो जाइए, टेक केयर.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'आप अपना ध्यान रखें, मुस्कुराते रहें, भगवान आपको आशीर्वाद दें और आप जल्द ही पूर्ण स्वस्थ हों', जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'सभी तस्वीरें बहुत बढ़िया हैं.'

इन तस्वीरों में हिना खान कभी रेस्टोरेंट में अपना फेवरेट फूड एन्जॉय करती दिख रही हैं तो कभी वो मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद स्टाइलिश लुक में दिखाई दे रही हैं और इस मौके के लिए उन्होंने लाइनिंग की बॉडीकोन ड्रेस के साथ ब्लैक ब्लेजर को कैरी किया है. अपने इस लुक को उन्होंने विग और आंखों पर चश्मा लगाकर कंप्लीट किया है.

बता दें कि इससे पहले हिना खान जब अस्पताल से घर लौटी थीं तब उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो शॉल ओढ़कर सर्दी वाली टोपी पहनकर बालकनी में बैठकर चाय की चुस्कियां लेती दिख रही थीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन के जरिए फैन्स को बताया था कि पिछले 15-20 दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं.

दरअसल, इसी साल जून महीने में हिना खान ने फैन्स को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि वो स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, जिसके बाद से फैन्स उनके ठीक होने की लगातार दुआ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: कैंसर से जारी जंग के बीच सामने आई हिना खान की भावुक तस्वीर, हाथों में यूरिन बैग लिए अस्पताल के कॉरिडोर में दिखीं एक्ट्रेस (Hina Khan’s Emotional Pictures Surfaced Amidst Ongoing Battle With Cancer, Actress Was Seen in Corridor of Hospital With a Urine Bag in Her Hands)

गौरतलब है कि हिना खान टीवी की एक बड़ी और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. इस सीरियल में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीत लिया था. इसके बाद उन्हें कई शोज में देखा जा चुका है, वहीं हाल ही में हिना खान 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ नजर आई थीं.

Share this article