Close

पद्मावत के बाद शुरू हुआ कंगना की मणिकर्णिका को लेकर नया बवाल (After Padmaavat protest starts againt Manikarnika)

काफी विवादों और आलोचनाओं का सामना करने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' रिलीज़ हो पाई, जिसे दर्शकों की ओर से खूब सराहना भी मिली. अभी यह फिल्म विवादों के घेरे से बाहर आई ही थी कि एक और नई फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया है. अब यह नया बवाल अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर शुरू हो गया है. खबरों के अनुसार एक संगठन ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के कुछ प्रेम प्रसंग वाले सीन फिल्माए गए हैं और इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है. Padmaavat protest starts againt Manikarnika आपको बता दें कि इस फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो गई है और अब इसके अंतिम चरण की शूटिंग राजस्थान में शुरू होनी है लेकिन यहां शूटिंग शुरू होने से पहले ही एक संगठन ने फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया है. Padmaavat protest starts againt Manikarnika जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्व  ब्राह्मण महासभा के अक्ष्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा के अनुसार इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का काम किया जा रहा है और रानी लक्ष्मीबाई का किसी अंग्रेज के साथ प्रेम प्रसंग दिखाया जा रहा है. इसी बात का विरोध करते हुए इस महासभा ने राजस्थान सरकार को फिल्म की शूटिंग रुकवाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी है. Padmaavat protest starts againt Manikarnika महासभा का मानना है कि इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई का प्रेम प्रसंग एक अंग्रेज के साथ दिखाकर उनकी प्रतिष्ठा से खिलवाड़ किया जा रहा है. अंग्रेज़ों से लड़ते हुए युवावस्था में अपने प्राणों का बलिदान करनेवाली रानी लक्ष्मीबाई के बारे में कोई भी यह नहीं सोच सकता है कि उनका किसी अंग्रेज़ के साथ अफेयर रहा होगा. Padmaavat protest starts againt Manikarnika इस मामले में महासभा के अध्यक्ष ने फिल्म निर्माता को पत्र  लिखकर इस बात का जवाब मांगा है लेकिन अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है, पर विरोध में उठती इस आवाज़ से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पद्मावत को जितना विवाद झेलना पड़ा है कहीं उतने ही विवादों का सामना 'मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी' को भी न करना पड़े. यह भी पढ़ें: उतरन की मुक्ता का ये बोल्ड लुक आपने इससे पहले नहीं देखा होगा [amazon_link asins='B01E6KHTWQ,B01E6KHNXG,B01E6KHVBK,B01E6KHPAC' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='30b590f2-0b1e-11e8-8931-39aa1a59f36d']

Share this article