शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने जब से जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग इंटरफेथ मैरेज की है तब से लगातार उन्हें ट्रोलिंग (Sonakshi Sinha trolled) का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि सेलिब्रिटी भी इशारे इशारे में उन पर तंज कसने से नहीं चूक रहे हैं. पिछले दिनों मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने उनके खिलाफ बातें की थीं, अब जाने माने कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने इशारों इशारों में शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना (Kumar Vishwas takes a dig at Sonakshi Sinha) साधा है.
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) एक कवि सम्मेलन का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि सभी माता-पिता को अपने बच्चों को रामायण सिखानी चाहिए, वरना ऐसा न हो कि घर का नाम रामायण हो और आपकी लक्ष्मी कोई और ले जाए.
बच्चों को रामायण सुनवाइए और गीता पढ़वाइए
सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो एक काव्य सम्मेलन के मंच से कह रहे हैं, "अपने बच्चों को रामायण सिखाएं. अपने बच्चों को सीता जी की बहनों और भगवान राम के भाइयों के नाम याद कराएं. एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें. अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए और गीता पढ़वाइए, वर्ना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम 'रामायण' हो और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए."
कुमार विश्वास ने क्या कहा?
हालांकि कुमार विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन नेटिजेंस का कहना है कि इस बयान के जरिए कुमार विश्वास ने सिन्हा फैमिली पर निशाना साधा है. नेटीजन्स कमेंट करके कह रहे हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जहीर इकबाल से इंटरफेथ मैरिज की है. तो साफ है कि कुमार विश्वास का इशारा उन्हीं की ओर है
मुकेश खन्ना ने भी कसा था तंज
इससे पहले मुकेश खन्ना ने भी सोनाक्षी सिन्हा (Mukesh Khanna on Sinha Family) पर सीधे सीधे तंज किया था. उन्होंने कहा था, "आज के बच्चे इंटरनेट में फंस चुके हैं. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड संग घूमने से फुरसत नहीं. वो तो दादा-दादी के नाम भी नहीं जानते. एक लड़की तो ये भी नहीं बता पाई कि भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए थे. सोनाक्षी के शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी होने के बावजूद वो विवाद हुआ था. उनके भाई का नाम जबकि लव और कुश है. लोगों को गुस्सा आया कि सोनाक्षी इतना भी नहीं जानतीं. लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. ये उनके पिता की मिस्टेक है. क्यों उन्होंने बच्चों को रामायण के बारे में नहीं सिखाया?" इस पर सोनाक्षी भी भड़क गई थीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके उन्हें आड़े हाथों लिया था.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल 2019 में अमिताभ बच्चन के क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सोनाक्षी गेस्ट बनकर पहुंची थीं. शो के दौरान उनसे पूछा गया था हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? सोनाक्षी इसका जवाब नहीं दे पाई थीं और उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. तब जाकर वो इस सवाल का जवाब दे पाई थीं. रामायण से जुड़े इतने आसान सवाल का जवाब न दे पाने पर एक्ट्रेस की खूब किरकिरी हुई थी.