Close

शादी के बाद नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने निभाई अंगूठी ढूंढने की रस्म, वीडियो में देखें कौन बाजी मारने में रहा कामयाब (After Marriage, Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Performed Ritual of Finding Ring, Watch in Video Who Wins in This Game)

साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के फैन्स का इंतजार 4 दिसंबर को उस वक्त खत्म हो गया, जब कपल शादी के बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हो गया. कपल ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में तेलूगु रीति-रिवाजों से शादी की और उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शादी की तस्वीरों के बाद अब नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अंगूठी ढूंढने की रस्म निभाते दिख रहे हैं. आइए जानते हैं इस रस्म में दूल्हा-दुल्हन में से आखिर किसकी जीत होती है?

सोशल मीडिया पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान कपल दूध और गुलाब की पंखुड़ियों से भरे एक कंटेनर में अंगूठी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: बधाई हो! एक-दूसरे के हुए नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला, तेलुगु परंपरा से हुई कपल की शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें (Congratulations! Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Got Married in Telugu Tradition, See Beautiful Pictures)

इस रस्म से जुड़ी मान्यताओं के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन में से जिसे भी सबसे पहले अंगूठी मिल जाती है, शादी के बाद मैरिड लाइफ में उसकी ज्यादा चलती है. वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस रस्म में नागा चैतन्य अंगूठी ढूंढने में कामयाब हो जाते हैं और उनकी जीत होती है, जबकि शोभिता इस गेम में हार जाती हैं.

बता दें कि शादी के तुरंत बाद नागार्जुन ने सबसे पहले अपने बेटे-बहू की ऑफिशियल शादी की खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर की थीं और लिखा था- 'शोभिता और चाय को एक साथ इस खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक विशेष और भावनात्मक पल रहा है. मेरी प्यारी चाय को बधाई और परिवार में आपका वेलकम है डियर शोभिता, आप हमारी लाइफ में पहले ही बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं.'

नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने आगे लिखा था- 'ये सेलिब्रेशन और भी गहरे मायने रखता है, क्योंकि यह एएनआर गारू के स्टैच्यू के आशीर्वाद के अंडर अनफोल्ड होता है, जिसकी स्थापना उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में की गई है. ऐसा एहसास होता है कि इस सफर में हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है.'

शादी की पहली झलक को शेयर करने के बाद एक बार फिर से नागार्जुन ने कपल की कई अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा- 'मेरा दिल ग्रैटिट्यूड से उमड़ रहा है.' इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को धन्यवाद देते हुए लिखा- 'मीडिया को उनकी अंडरस्टैंडिंग के लिए और हमें इस खूबसूरत पल को संजोने का मौका देने के लिए धन्यवाद. इसके साथ ही हमारे प्यारे दोस्तों, परिवार और फैन्स को ढेर सारा प्यार...' यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज बंधेगे शादी के बंधन, रामचरण, महेश बाबू, नयनतारा सहित ये सेलेब्स होंगे शादी में शामिल (Naga Chaitanya- Sobhita Dhulipala Wedding Today, Ram Charan, Mahesh Babu Nayanthara And Others To Attend)

गौरतलब है कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इसी साल 8 अगस्त को सगाई की थी, फिर दोनों अपनी शादी की तैयारियों में जुट गए. कपल ने 4 दिसंबर को अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई. शोभिता से पहले नागा चैतन्य ने साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन शादी के महज चार साल में दोनों का तलाक हो गया था.

Share this article