बॉलीवुड की दिग्गज दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म 'लवयापा' (Loveyapa) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं, जिसमें उनके अपोजिट आमिर खान के साहबजादे जुनैद खान (Junaid Khan) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है, इसलिए खुशी और जुनैद दोनों ही इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से लगे हुए हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हाल ही में खुशी कपूर ने अपने मैरिज प्लान्स का खुलासा करते हुए कहा है कि वो ग्रैंड वेडिंग करना चाहती हैं और शादी के बाद अपने पापा बोनी कपूर के पास रहना चाहती हैं. इससे पहले जान्हवी कपूर ने भी अपने वेडिंग प्लान्स के बारे में खुलकर बात की थी.
अपनी फिल्म के अलावा खुशी कपूर 'द आर्चीज' के को-स्टार वेदांग रैना (Vedang Raina) के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी बीते काफी समय से चर्चा में हैं. कई मौकों पर दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और ऐसी अफवाहें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, जबकि खुशी और वेदांग की ओर से डेटिंग रूमर्स पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. यह भी पढ़ें: वेदांग रैना संग अफेयर की अफवाहों के बीच खुशी कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- ‘अभी तक मुझे…’ (Amidst Rumors of Affair With Vedang Raina, Khushi Kapoor Made a Shocking Revelation, Said- ‘Till Now I Don’t Know…’)
दरअसल, सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान खुशी कपूर ने अपनी शादी और बाद की प्लानिंग्स पर बात की. उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा कि वो यंग एज से ही ग्रैंड वेडिंग चाहती हैं, इसलिए वो ग्रैंड वेडिंग करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनकी बहन जान्हवी कपूर अपने पति और बच्चों को साथ तिरूपति जाकर रहने का सपना देखती हैं.
इंटरव्यू में खुशी ने बताया कि जान्हवी ने कहा है कि वो तिरूपति जाकर अपने पति और बच्चों के साथ रहना चाहती है. वो अपने बालों में मोगरा लगाकर अपने पति के सिर पर चंपी करने का सपना देखती हैं और अपने बच्चों को केले के पत्तों को पर खाना खिलाना चाहती हैं.
खुशी ने कहा कि वो भी अपने फ्यूचर को लेकर बड़ी बहन की तरह हैं, लेकिन वो शादी के बाद अपने पापा बोनी कपूर के साथ सेम बिल्डिंग में रहना चाहती हैं. खुशी ने बताया कि वो शादी के बाद अपने पति, दो बच्चों और कई डॉग्स के साथ अपने पापा के बेहद करीब रहना चाहती हैं.
वहीं जब जान्हवी से पूछा गया कि क्या वो भी अपनी बड़ी बहन की तरह शादी के बाद अपने पति की चंपी करना चाहती हैं? इस सवाल का जवाब ना में देते हुए उन्होंने कहा कि नहीं, ये जान्हवी के लिए है, मैं कुछ अलग कर लूंगी. मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है. यह भी पढ़ें: आमिर खान ने मांगी थी बेटे के लिए मन्नत, अगर जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म सफल हुई तो वे स्मोकिंग छोड़ देंगे (Aamir Khan Mannat For Son Junaid Khan Khushi Kapoor Loveyapa Success Said I Will Quit Smoking)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू किया था, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और अब वो फिल्म 'लवयापा' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जुनैद खान के साथ उनके केमेस्ट्री देखने को मिलेगी, जिसे लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं.