ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की और नाम कमाने बाद उन्होंने बॉलीवुड का न सिर्फ रुख किया, बल्कि वहां भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को कायल कर दिया. ऐसे ही सितारों में शुमार हैं सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam), जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ के पास आज किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन एक ऐसा दौर भी था जब पिता के निधन के बाद उन्हें और उनकी फैमिली को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां तक कि कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ा.
टीवी से बड़े पर्दे तक नाम कमाने वाले सिद्धार्थ निगम के लिए यहां तक का सफर इतना आसान भी नहीं था, लेकिन वो हर मुश्किल का सामना करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मेहनत करते रहे. टीवी के पॉपुलर शो 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुके सिद्धार्थ निगम आज लग्जरी लाइफ जीते हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं थे. यह भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ निगम ने सिर्फ 23 साल की उम्र में मुंबई में खरीदा लग्जरी ड्रीम होम, मां के साथ की गृहप्रवेश पूजा, शेयर किया दिल को छू लेनेवाला पोस्ट (Siddharth Nigam buys new luxury house in Mumbai, Performs Grih Pravesh Pooja With Mom, Shares Heartwarming Note)
एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि वो इलाहाबाद के एक छोटे से कस्बे के रहने वाले हैं, बचपन में पढ़ाई में उनका मन बिल्कुल भी नहीं लगता था. उसी दौरान अचानक उनके पिता का निधन हो गया. एक्टर की मानें तो पिता के जाने के बाद उनकी लाइफ के बुरे दौर की शुरुआत हो गई, उनके और परिवार के पास बिल्कुल भी पैसे नहीं होते थे, जिसके चलते कई बार उन्हें भूखे पेट ही सोना पड़ता था.
सिद्धार्थ ने कहा था कि भले ही मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं था, लेकिन स्पोर्ट्स में मेरी काफी दिलचस्पी थी, इसलिए मुझे एक हॉस्टल में कमरा और खाने के लिए खाना मिलता था. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया था कि मुंबई में भी उन्होंने काफी स्ट्रगल देखा है, फिर एक दिन उन्हें बॉर्न वीटा का ऐड मिला और यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई.
इस ऐड के बाद सिद्धार्थ निगम की लाइफ में एक बड़ा मोड़ आया और उन्हें 'चक्रवर्ती सम्राट अशोक' में काम करने का मौका मिला. इस सीरियल में उन्होंने सम्राट अशोक के बचपन और युवावस्था का किरदार निभाया था, जिसकी बदौलत वो घर-घर में पॉपुलर हो गए. इसके बाद तो उनके पास काम की कोई कमी नहीं हुई और उन्होंने कई हिट शोज में काम किया.
सिद्धार्थ निगम को 'अलादीन', 'हीरो- गायब मोड ऑन', 'चंद्र नंदिनी' जैसे कई शोज में देखा जा चुका है. टीवी पर नाम कमाने वाले सिद्धार्थ को ‘धूम 3' में आमिर खान के बचपन के किरदार में भी देखा जा चुका है.इसके अलावा बतौर यंग एक्टर उन्होंने साल 2023 में आई सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखा. यह भी पढ़ें: छोटी सी उम्र आए एक्टिंग की दुनिया में, सलमान खान के भाई बनकर छाए, जानें सिद्धार्थ निगम से जुड़ी खास बातें (Came into the world of acting at a young age, became famous as Salman Khan’s brother, know special things related to Siddharth Nigam)
बहरहार, एक्टर की संपत्ति की बात करें तो सिद्धार्थ निगम की नेटवर्थ करीब 42 करोड़ रुपए है. महज 24 साल की उम्र में एक्टर करोड़ों के मालिक बन चुके हैं और उनके पास मुंबई में एक शानदार पेंट हाउस भी है.