Close

सोशल मीडिया के नुक़सान ही नहीं, ये फ़ायदे भी हैं (Advantages Of Social Media)

हम अपने आसपास हमेशा ऐसी बातें सुनते रहते हैं कि जब से सोशल मीडिया आया है, तब से ज़िंदगी बेकार हो गई है. बच्चों का ध्यान पढ़ाई से भटक रहा है, लोगों को सेल्फी लेने की बुरी लत लग गई है. सभी वीडियो और रील बनाने में व्यस्त हैं. साइबर क्राइम बढ़ रहा है. सब लोग सोशल मीडिया को कोस रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नुक़सान से कहीं अधिक लाभ हमको सोशल मीडिया से मिल रहा है.

photo source: Freepik.com

बच्चों में डिजिटल स्किल्स को डेवलप करने में मदद करता है
करियर एक्सपर्ट्स के अनुसार- भविष्य में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रोज़गार की असीम संभावनाएं हैं, इसलिए बचपन से ही बच्चों में डिजिटल स्किल्स डेवलप करना बहुत ज़रूरी है. टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया से बच्चे नेविगेशन और डिजिटल कंटेंट शेयर करना सीखते हैं. इसके माध्यम से बच्चों में ऑनलाइन इंटरेक्शन करने का तरीक़ा डेवलप होता है और उनकी ऑनलाइन आइडेंटिटी बनती है. वे अपनी ऑनलाइन रेपुटेशन मेंटेन करना सीखते हैं.



युवा बच्चों के लिए बेस्ट लर्निंग ऑप्शन है
सोशल मीडिया और इंटरनेट का सही उपयोग यंग बच्चों में लर्निंग स्किल्स को डेवलप करने में मदद करता है. इंटरनेट एक्सेस करने से एक ओर उन्हें बहुत सारी उपयोगी जानकारियां मिलती हैं, वहीं दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया एक ऐसा टूल है,
जिससे उनमें क्वालिटी इनफॉर्मेशन सर्च करने और शेयर करने की क्षमता विकसित होती है. छोटे बच्चे इंटरनेट पर अपनी रुचि के विषय और स्कूल में पढ़-सीख रहे विषयों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल कर सकते हैं, जबकि सोशल
मीडिया यंग जेनेरशन को एक्सपर्ट्स और अपनी लर्निंग कम्युनिटी के बच्चों से जोड़ता है.

यंग जनरेशन को सोशल मीडिया से मिलने वाले फ़ायदे
- आर्टिकल रीडिंग
- एक्सपर्ट्स से सवाल पूछ सकते हैं
- पोस्ट का रिप्लाई कर सकते है.
- वीडियो ट्यूटोरिअल्स देख सकते हैं.
- अन्य लोगों के साथ टॉपिक्स को डिस्कस कर सकते हैं.

कमाई का जरिया नहीं, बल्कि बिज़नेस बढ़ाने में मदद करता है
यंग जनरेशन को सोशल मीडिया से सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि इस प्लेटफॉर्म को वे अपनी कमाई का ज़रिया भी बना सकते हैं. यूज़र्स कॉन्टेंट क्रिएट कर, एडिट-मॉडिफाई और अपलोड कर वीडियो शेयर कर सकते हैं. इससे जुड़ी सारी जानकरी यूज़र्स को सोशल मीडिया पर ही मिल जाती है. इसके अलावा यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं, तो आप सोशल मीडिया पर उसका प्रमोशन भी कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया एक बहुत कारगर टूल साबित होता है. सोशल मीडिया के जरिए आपके बिज़नेस का प्रमोशन एक बार में लाखों तक पहुंचता है. इस तरी़के से आप कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं.


शौक़ को पैशन और पैशन से कमाई का जरिया बना सोशल मीडिया
अधिकतर लोग (जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक है) घर और ऑफिस की ज़िम्मेदारी निभाते हुए अपने शौक़ को भूल जाते हैं. सोशल मीडिया ने उन्हें वो प्लेटफॉर्म दिया है, जिससे वे वीडियो, ब्लॉग, रील आदि बनाकर अपने सपनों को नया आयाम दे रहे हैं और अपने शौक़ को पूरा कर रहे हैं. मज़े की बात तो यह है अगर आप सोशल मीडिया पर छा गए यानी आपका वीडियो वायरल हो गया, तो आपके शौक़ को आपकी आमदनी का जरिया भी बनते देर नहीं लगती.

पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्ते बनाता है सोशल मीडिया
सोशल मीडिया सिर्फ एक प्लेटफॉर्म ही नहीं है अपनी बातों को कहने का, बल्कि एक ऐसा ज़रिया हैं, जिसमें लोग अपने बचपन के बिछड़े हुए दोस्त, जान- पहचानवालों या फिर घर से दूर बैठे अपने परिवारजनों से कुछ ही पलों में जुड़ जाते है. सोशल मीडिया प्रोफेशनल लाइफ में भी बहुत फ़ायदेमंद साबित होता है. प्रोफेशनल तौर पर इसके माध्यम से आप विदेशों में बैठे अपने कलीग्स, बॉस, रोल मॉडल्स, प्रोफेशनल्स और डिफरेंट बैकग्राउंड के लोगों से चंद मिनटों में ऑनलाइन जुड़ सकते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं अपनी एक्सपर्टीज़
सोशल मीडिया लोगों को ये अवसर देता है कि वे यहां पर अपनी एक्सपर्टीज़ यानी अपनी स्पेशल योग्यता/विशेषता/स्किल्स को शेयर कर सकते हैं. ये लोगों को आपके बारे में ये जानने का मौका देता है कि आप क्या जानते हैं और आप किस स्पेशल स्किल के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया पर अपनी एक्सपर्टीज़ शेयर करने से पर्सनल और प्रोफेशन कनेक्शन और कॉन्टेक्ट डेवलप होते हैं. सोशल मीडिया पर हम प्रोफेशनल तरी़के, अपने अचीवमेंट्स और रिजल्ट्स को प्रेज़ेंट करना सीखते हैं, जिससे हमें अपनी सोच वाले लोगों से अधिक-से-अधिक जुड़ने का मौका मिलता है.

यदि आप सोशल मीडिया पर उन
चीज़ों या विषयों पर कंटेंट शेयर करते हैं, जिन बातों के बारे में जानते हैं या उन चीज़ों में आपने महारत हासिल की है, तो यह इस बात की पुष्टि करता है कि आप भरोसेमंद व्यक्ति हैं और आप पर भरोसा किया जा सकता है कि जो आप कुछ भी कह या कर रहे हैं वो ऑथेंटिक तौर पर बोल रहे हैं. इससे आपकी क्रेडिबिलिटी बनती हैं. आप अपना खुद का पर्सनल ब्रांड बनाते हैं और आपका काम सोशल मीडिया पर दिखाई देता है. दुनिया भर की जानकारी मिनटों में मिल जाती है सोशल मीडिया से
एक वक्त था जब पूरी दुनिया के समाचार जानने के लिए लोगों को टीवी पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब सोशल मीडिया के तेज़ी से प्रसार के कारण टीवी का प्रचलन कम होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर मौजूद न्यूज ऐप्स और यूट्यूब के कारण अब पल में दुनिया भर की ख़बरें आपको एक क्लिक पर मिल जाती हैं.

शिक्षित बनाने का काम करता है ये
सोशल मीडिया के माध्यम से आप उन चीज़ों की जानकारी हासिल कर सकते हैं, जो आप असल में पढ़ना चाहते हैं. आप अपने कंटेंट की लिस्ट बनाकर अपने पसंदीदा लोगों, अपनी पसंद के क्षेत्र, विचारशील नेताओं, कलाओं, स्किल्स की सामग्री सर्च कर खुद को शिक्षित बना सकते हैं. साथ ही वर्तमान में अपने आसपास होने वाली घटनाओं और चीज़ों के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

फिजिकल और मेंटल हेल्थ सुधार करता है
सोशल मीडिया पर ऐसे ऐप्स की भरमार है, जो आपकी फिजिकल और मेंटल फिटनेस को सुधारने में सहायता करते हैं. सोशल मीडिया पर योग, मेडिटेशन, स्ट्रेस कम करने वाले वीडियो, वेट लॉस और वर्कआउट के ऐसे वीडियोज़ देखे जा सकते हैं, जो आपको मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

  • देवांश शर्मा

Share this article