बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के सिंगर-एंकर बेटे आदित्य नारायण ने आखिरकार गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग सात फेरे ले लिए. जैसा कि पहले से ही बताया गया था कि दोनों की शादी किसी मंदिर में बिल्कुल सादगी से होगी तो आदित्य-श्वेता की शादी मुंबई के इस्कॉन टेंपल में हुई. कोरोना की वजह से शादी में सिर्फ 50 करीबी लोगों को न्योता गया था, लेकिन फिर भी शादी में सब कुछ रॉयल लग रहा था.
अपने वेडिंग लुक में आदित्य और श्वेता किसी रॉयल कपल से कम नहीं लग रहे थे. फेरों के लिए दूल्हे आदित्य ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी. माथे पर पगड़ी, गले में कुंदन की माला पहने आदित्य दूल्हे के रूप में बेहद प्यारे लग रहे थे और शादी की खुशी भी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
वहीं उनकी दुल्हन श्वेता ने भी आइवरी और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. साथ में हैवी जेवेलरी और परफेक्ट ब्राइडल मेकअप में श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस कलर कोऑर्डिनेटेड ब्राइडल ड्रेस में दूल्हा- दुल्हन ने मेड फ़ॉर ईच अदर लग रहे थे.
जयमाल की रस्म के दौरान आदित्य और श्वेता ने एक दूसरे को पिंक और क्रीम कलर के फूलों की माला पहनाई. शादी की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. उनके फेरों की ये फोटोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
इससे पहले आदित्य की बारात बहुत धूमधाम से निकली थी, जिसके फोटोज और वीडियोज़ भी इंटरनेट पर छाए रहे. बारात में पापा उदित नारायण और माँ दीपा नारायण जमकर नाचे और बैंड बजानेवाले पर खूब पैसे भी लुटाए.
इस मौके पर मां बेटे की नज़र उतारते हुए भी दिखीं. वहीं उदित नारायण से चेहरे से बेटे की शादी की खुशी टपकती दिखी.
वो पूरा समय बेटे के साथ ही बने रहे. बता दें कि उदित नारायण के घर 1 दिसंबर को दोहरी खुशी रही. उदित नारायण के जन्मदिन के दिन बेटे ने शादी रचाई और ये दोहरी खुशी उदित के चेहरे पर झलक भी रही थी.
शादी की एक खास बात ये भी रही कि शादी में आए मेहमानों ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. इसके अलावा पूरी शादी की रस्मों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
बता दें कि आदित्य की शादी भले ही सादगी से हुई हो, लेकिन मुम्बई के एक फाइव स्टार होटल में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा. इस बात का खुलासा खुद उदित नारायण ने किया था.
उदित ने बताया था कि रिसेप्शन में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के सभी लोगों को इनवाइट किया गया है.